देशधर्ममध्य प्रदेशशाजापुर
न्याय के देवता शनि, के द्वार पर विशाल भंडारे का आयोजन

शाजापुर । मक्सी स्थानीय नगर पति हनुमान मंदिर पर शनि जयंती के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। सर्वप्रथम न्याय के देवता भगवान शनि की पूजा अर्चना की गई आपको बता दे की मक्सी नगर पति हनुमान मंदिर पर ही भगवान शनि देव का मंदिर भी बना है, और वहां पर शनि देव भी विराजमान है। मक्सी नगर के अलावा आस पास के सभी भक्त वहां पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लेते है। शनि जयंती पर भी सभी नगरवासियो ने बारी बारी भगवान शनि देव के दर्शनकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर पूण्य लाभ लिया मन्दिर के पुजारी पंडित रमेश दुबे ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्याय के देवता का जन्म दिवस मनाया ओर न्यायपति भगवान शनि से नगर सहित आस पास के क्षेत्र में सुख शांति के लिए प्रार्थना कि गई।