विवादित पोस्ट करना एक युवक को पड़ा भारी।पुलिस ने 151 के बाद 223 धारा में प्रकरण दर्ज कर पहुंचाया जेल।

विवादित पोस्ट करना एक युवक को पड़ा भारी।पुलिस ने 151 के बाद 223 धारा में प्रकरण दर्ज कर पहुंचाया जेल।
सोनकच्छ।नगर के एक युवक को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करना पड़ा भारी। पुलिस ने 151 के बाद 223 धारा में प्रकरण दर्ज कर पहुंचाया जेल।बुधवार को नगर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर दी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया। प्राप्त जानकारीअनुसार हिंदू समाजजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वार्ड क्रमांक 15 तौडा निवासी जुबैर उद्दीन पिता सगीर उद्दीन कुरैशी यूजर द्वारा विवादित पोस्ट की गई है। जिसमें उसने लिखा कि बत्ती गुल आंदोलन के बाद अब मुस्लिम मस्जिद फुल आंदोलन चलाने की फ्रिक्र करें, हिंदू संगठनों की आपत्ति है कि जिस दिन प्रदेश के कुछ शहरों में ब्लैकआउट कर मॉक ड्रिल होनी थी उसी दिन इस पोस्ट का डालना सन्देहास्पद है। जिसकी जाँच होकर सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाली पोस्ट डालने वालेजुबैर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएं। बतादें जुबैर गंधर्वपुरी फाटा स्थित न्यू समीर मोटर्स पर मेकेनिक का काम करता है।जुबैर को हिरासत में ले लिया जानकारी देते जांच अधिकारी एस आई मानसिंह गामोड ने बताया कि शिकायत के बाद जुबैर को हिरासत में ले लिया है और उस पर 151 की कार्रवाई की गई है। जिसके बाद जुबैर को तहसीलदार के समक्ष पेश किया है। जहाँ तहसीलदार संजय गर्ग द्वारा उसे जेल भेज दिया गया। हिन्दू संगठन ने एक शिकायत आवेदन टीआई को सौंपा। जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर के आदेशानुसार मामले में आरोपी जुबैर पर धारा बढ़ाते हुए 223 का प्रकरण भी दर्ज किया गया।