क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेशसोनकच्छ

पीपलरावा पुलिस को मिली सफलता, फरार रामचंद्र को किया गिरफ्तार

सोनकच्छ । पीपलरावा पुलिस द्वारा भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर 04 व्यक्तियों को गंभीर रूप से घायल करने वाले मुख्य आरोपी रामचंद्र पिता तुलसीराम को गिरफ्तार किया । दिनांक 18/04/2025 को थाना पीपलरावा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोयरा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट की घटना घटित हुई थी। उक्त विवाद में रामचंद्र, राधेश्याम,सीताराम चौहान,मनोज एवं श्रवण द्वारा कमल सिंह निवासी खोयरा एवं उनके परिवारजनों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया था । उक्त घटना मे कमलसिंह, अमरसिंह, शैतानबाई,संगीता बाई एवं सावन गंभीर रूप से घायल हो गए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पीपलरावा में अपराध क्रमांक 116/25 धारा 118(2),115(2),296,351,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने घटना की जांच कर जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावा श्री विजेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच की गई । प्रारंभिक विवेचना में आरोपी राधेश्याम,सीताराम एवं मनोज को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है ।

मुख्य आरोपी रामचंद्र पिता तुलसीराम घटना दिनांक से फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार करने हेतु पीपलरावा पुलिस ने अपना तंत्र मजबूत कर रखा था, मंगलवार को जैसे ही थाना प्रभारी को सूचना मिली कि आरोपी रामचंद्र को गांव में देखा गया है। पीपलरावा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!