देवासधर्ममध्य प्रदेशसोनकच्छ
श्री राम जन्मोत्सव पर मंदिरों में विशेष श्रृंगार कर महाआरती की।

सोनकच्छ । चैत्र माह की राम नवमी के शुभ अवसर पर सोनकच्छ क्षेत्र के सभी मंदिरों मे भगवान राम का विशेष श्रृंगार कर महा आरती की एवं पंजरी का प्रसाद वितरण किया गया । प्राचीन श्री तिरुपति बालाजी वेंकटेश्वर मंदिर के पुजारी श्री संजय त्रिवेदी ने बताया कि राम नवमी हिंदू पंचांग के अनुसार एक पावन त्योहार है, जो भगवान राम के जन्म के अवसर पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास दिन पर घरों में पूजा-अर्चना के साथ-साथ भगवान राम को विशेष भोग अर्पित किया जाता है. इन भोगों में सबसे पसंदीदा और पवित्र व्यंजनों में से एक है धनिया की पंजीरी। यह न केवल स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।