शीतला माता मंदिर के पास बने बगीचे पर कब्जा, नोटिस देने के बाद भी नही हटाया,
3 दिन में हटाने के दिए निर्देश।

सोनकच्छ। नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ ने शीतला माता मंदिर के समीप बने पुराने बगीचे पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर रखा हुआ है। जिसे रविवार तक हटाने के निर्देश दिए है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रुति बघेल व सीएमओ विष्णुप्रसाद देवड़ा ने शीतला माता मंदिर के पास बने बगीचे का निरीक्षण किया।

इस दौरान वाजिद अली द्वारा बगीचे पर ईंट, गिट्टी व सीमेंट रखकर अवैध कब्ज़ा कर रखा था। इस दौरान अध्यक्ष ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कई आवेदन नप को प्राप्त हुए है और संबंधित द्वारा अभी भी यह अतिक्रमण नही हटाया गया है। यहां उपस्थित भाजपा नेता रामप्रतापसिंह बघेल व कांग्रेस नेता यशपाल सिंह बघेल ने अध्यक्ष से कहा कि ये लोग माता पूजन करने आए लोगों को पीपल की पूजा नही करने देते है। इस पर अध्यक्ष ने संबंधित को कहा कि यह गलत बात है आप आस्था के साथ खिलवाड़ नही कर सकते है। आप रविवार तक अतिक्रमण हटाएं। सीएमओ देवड़ा ने कहा कि, अतिक्रमणकारी रविवार तक अतिक्रमण नही हटाता है तो नप कार्रवाई करेगी। इस दौरान अध्यक्ष ने शीतला माता मंदिर के बाहर पानी की खाली बोतले देखी तो वे खुद सफाई करने के लिए पानी की बोतल उठाई। यह देख उपस्थित नेताओं ने भी पानी की बोतल उठाई व उसे थैली में रखकर इकट्ठा किया।