देवासदेशधर्ममध्य प्रदेश
एकादशी पर सैकड़ो की संख्या में करते हैं भक्तगण बाबा के दर्शन

देवास। नेवरी फाटा पर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर दूर-दूर से भक्त गण बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं प्रत्येक एकादशी के दिन बाबा की ज्योत जलाई जाती है। छप्पन भोग का प्रसाद का वितरण किया जाता है एवं सैकड़ो की संख्या में भक्तगण कीर्तन का आनंद लेते हैं और भजनों के साथ झूमते हैं। दूर-दूर से भजन गायक और गायिका अपने मीठे-मीठे भजनों से भक्तों को रिझाते है। इस बार भजन गायक होशंगाबाद से पदमा साहू। और देवास से मनोज राठौर अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही ऐसी मान्यता है कि जिसका नारियली अपने आप नीचे गिर जाता है मतलब उसकी मन्नत प्रभु श्री खाटू श्याम ने मान ली ।