Uncategorized

पीपलरावा थाने को मिले दबंग थानेदार, क्षेत्र के अपराधियों में हडकंप, अवैध रेत एवं लकड़ी परिवहन करने वाले बदल रहे है, ठिकाना

कुछ बहरूपिये कर रहे क्षेत्र में अवैध धंधा, थानेदार ने दी चेतावनी अपराधी कोई भी हो छोड़ा नही जायेगा

क्षेत्र के चिंदी चोर माफिया, बहरूपिया बनकर पुलिस और संबंधित विभाग पर दबाव बनाने की करते हैं कोशिश ।

देवास । (पीयूष शर्मा) सोनकच्छ तहसील अंतर्गत थाना पीपलरावा पर पदस्थ थानेदार कमलसिंह गेहलोद सेवानिवृत होने के बाद, थाने का चार्ज विजेन्द्रसिंह सोलंकी को दिया गया वैसे सोलंकी अपराधी के प्रति सख्त मिजाज के है। उनके लिए इस क्षेत्र में सबसे पहला चैलेंज अवैध खनन, परिवहन क्योंकि इस क्षेत्र में रेत माफिया बहरूपिया जैसे बने हुए है। जो अपना अवैध धंधा चलाने के लिए और पुलिस प्रशासन को गुमराह कर दबाव बनाने के लिए कभी प्रेस कार्ड दिखाते है, तो कभी नेता के साथ फोटो खिचवाकर संबंध बताते हैं  फिर चाहे वह नेता उन्हें पहचाने या नहीं और पत्रकारिता का प भी लिखना आए या नहीं।

खैर पीपलरावा क्षेत्र अवैध रेत खनन, परिवहन से लेकर अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन का बड़ा गढ़ है। वैसे तो दोनों विभाग के जिला अधिकारी और उनकी टीम अलग अलग है, मगर इन लोगो के वर्षों से क्षेत्र में जमे होने के कारण सेटिंग पूर्वक कार्य हो रहा है। और यक़ीनन नवागत थाना इंचार्ज के सख्त रवैए के आगे इन बहरूपिया की एक नहीं चल पाएगी ।

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!