
“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
देवास । थाना पीपलरावा पुलिस के द्वारा अवैध हथियार संबंधी मामले में 06 वर्षों से फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी सुरेशसिंह पिता भगीरथ उम्र 36 साल निवासी घिचलाय को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अपराध क्रमांक 75/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट के उक्त प्रकरण का आरोपी 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । इंचार्ज थाना प्रभारी पीपलरावा विजेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 04.04.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सोनकच्छ के समक्ष पेश किया गया ।