दबंगों ने दिए ब्याज पर रुपए, जमीन गिरवी का बोलकर जालसाजी से करवा ली अपने नाम- रेखा मालवीय

देवास। कांटाफोड़ थाना अंतर्गत ग्राम जिनवानी की रेखा मालवीय पति कैलाश मालवीय ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मैने गांव की रेखा मेहर पति संतोष मेहर, सोनम पति पवन मेहर, पवन पिता बद्रीप्रसाद मेहर और संतोष पिता बद्रीप्रसाद मेहर से मेरे ससुर रणजीत मालवीय के उपचार तथा घरेलू कार्य एवं अन्य जरूरत होने के कारण भिन्न भिन्न दिनांक में रुपए 16 लाख बतौर उधारी के 2% मासिक ब्याज पर लिए थे, इन लोगो ने बतौर जमानत पैठे मेरी जमीन गिरवी रखने का बोल और रुपए ब्याज सहित वापस करने पर जमीन से गिरवीनामा कटवाने का आश्वासन दिया था, जिस पर में और मेरे पति सहमत हो गए । हम लोग ज्यादा पढ़ें लिखे नहीं होने के कारण इनके बताए अनुसार गिरवी के कागजात पर कन्नौद रजिस्टार कार्यालय में हस्ताक्षर कर दिए। इस प्रकार मैने दो बार और आवश्यकता अनुसार ब्याज पर रुपए लिए और इनके बताए अनुसार गिरवी के कागजात पर रजिस्टार कार्यालय में हस्ताक्षर किए, जब मेरे पास रुपए की व्यवस्था हो गई तो में और मेरे पति ने इनसे हिसाब पूछा तो यह लोग टालमटोल करने लगे, अभी समय नहीं है कहकर जब काफी समय बिता दिया तो हम बार बार जाकर बोलने लगे तो यह लोग पूरी तरह बदल गए। बोले जमीन तो हमने अपने नाम करवा ली और अब वापस देने वाले नहीं हैं। जब हमने इन्हें बोला कि आपने हमारे साथ धोखाधडी की है, आपने गिरवी का बोल था और अब मेरी जमीन अपने नाम करवाने का बोल रहे हो, मेरी इस जमीन पर बैंक का लोन होने के बावजूद आप लोगों ने जालसाजी पूर्वक मेरी जमीन अपने नाम करवा ली और हम उनके यहां से आ गए और जानकारी निकाली तो मेरी जमीन में से 3 बार में 6 एकड़ जमीन इन लोगो ने जालसाजी से अपने नाम करवा ली ।

जब मीडिया के सामने उक्त मामला आया तो ट्रुथ24 की टीम पहुंची पीड़ित के गांव और दूसरे पक्ष से बात की तो उनका कहना है कि यह जमीन मेरे द्वारा खरीदी गई है, जब उक्त जमीन की कीमत का पूछ तो वह बता नहीं पाए, फिर पूछा कि जमीन खरीदी के पहले खरीददार जमीन की पूरी जानकारी लेता है, इस पर कही किसी संस्था बैंक या किसी के पास गिरवी रहन तो नहीं है, इस सवाल पर खरीददार का कहना है कि मेरे द्वारा पूरी जांच करने के बाद ही जमीन खरीदी गई, इस जमीन पर किसी प्रकार का लोन या बंधक नहीं थी, ओर मैने इस जमीन पर अब बैंक ऑफ इंडिया से लोन भी ले रखा है । अगर यह जमीन पहले से ही किसी बैंक द्वारा बंधक कर रखी है तो इस पर दोबारा लोन कैसे मिल सकता क्या यह लोन किसी सेटिंग के द्वारा तो नहीं हुआ है।
इस विषय पर क्या कहते है अधिकारी

लीड बैंक मैनेजर देवास ~अगर कोई भूमि बैंक के पास बंधक है, तो उसे बेची या खरीदी नहीं जा सकती, यह खरीददार की जवाबदारी है कि जांच कर सौदा करे । अगर कोई बैंक की बंधक प्रॉपर्टी खरीदता है तो वह उसकी रिस्क हो सकती है।