क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेश
टोंककला चौकी प्रभारी ने गुजरात के वांटेड को दबोचा।

देवास । टोंकखुर्द थाना अंतर्गत टोंककला चौकी क्षेत्र में दिनांक 2 अप्रैल 25 को टोंककला ब्रिज के नीचे स्थित बस स्टॉप से एक व्यक्ति आर्यन पिता कमल हाडा निवासी धतुरिया रोड टोंक खुर्द को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया उक्त व्यक्ति थाना डूंगरी जिला वलसाड गुजरात में कई समय से वांटेड था जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया तथा थाना डूंगरी को सूचित किया गया।