Uncategorized

विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार 25,000 रुपये रिश्वत लेते ट्रैप

विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार 25,000 रुपये रिश्वत लेते ट्रैप

सोनकच्छ।लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने बिजली विभाग सोनकच्छ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

22/3/25 को आवेदक पुष्पराज राजपूत निवासी लक्ष्मीबाई बाई मार्ग सोनकच्छ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि वह बिजली विभाग सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी है ।उसकी बोलेरो गाड़ी सोनकच्छ बिजली विभाग में किराए से अटेच है जिसका हर ११ माह में टेंडर होता है । आवेदक द्वारा अपनी गाड़ी अटैचमेंट के लिए  पुनः टेंडर डाला था , उस गाड़ी का ज़्यादा रेट के टेंडर पर विभाग में अटेच करने के लिए आवेदक कार्यपालन यात्री बिजली विभाग सोनकच्छ आनंद कुमार अहिरवॉर से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 70 हज़ार रिश्वत की मांग की गई ।

शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की गई कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार द्वारा आवेदक के निवेदन पर अभी उस से 25000/- रुपये देने हेतु कहा गया । बाकी रुपये बाद में लेने हेतु तैयार हुआ ।

प्रारंभिक कारवाही उपरांत आज दिनांक26//03/25  को ट्रैप आयोजित किया गया तथा आरोपी आनंद अहीरवार कार्यपालन यंत्री म.प्र. प.क्षे.वि.वि.कंपनी कार्यालय सोनकच्छ को आवेदक से 25000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है ।

लोकायुक्त टीम- डीएसपी दिनेश पटेल , निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , आरक्षक इसरार , हितेश लालावत, कुनाल पुरोहित , संदीप कदम व श्याम शर्मा

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!