क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेश
रसुलपुर चौराहे पर रॉन्ग साइड जाने से मना करने पर हंगामा करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
रसुलपुर चौराहा पर रॉन्ग साइड जाने से रोके जाने पर आरोपियों ने किया हंगामा ।

देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्र 30 मार्च 2025 को रसुलपुर चौराहे पर रॉन्ग साइड जाने से रोके जाने पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली । पुलिस टीम मौके पर पहुंची,जहां आरोपियों ने सड़क पर चिल्ला-चोट करते हुए आम जनता में भय और अशांति फैलाने का प्रयास किया । पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियो को धारा 170 बीएनएसएस गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. मुन्ना खान पिता छोटे खान उम्र 45 वर्ष निवासी पाचुनकर कॉलोनी देवास ।
2. बनेसिंह राजपूत पिता भंवरसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी चिमनाबाई स्कूल के पास देवास ।
3. मुजाहिद खान पिता भूरू खान उम्र 25 वर्ष निवासी एकता नगर ईटावा देवास ।