क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेश

दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लुट की घटना का मात्र 48 घंटे में किया पर्दाफाश

सोसायटी का सहकर्मी ही निकला मास्टरमाइंड

•बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम जमुनिया के सहायक सचिव के साथ कारित की ₹ 32,62,700/-की लूट की घटना।

•घटना की पतारसी एवं आरोपियो की शिनाख्ती हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) देवास ने लगातार 48 घण्टे किया कैम्प ।

•ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जिलेवासियों द्वारा लगाये सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हुए आरोपी ।

• जिला पुलिस द्वारा विगत दिनों में प्रत्येक गांव हेतु बनाये गये 1100 व्हाट्सप ग्रुपों में जुड़े 22000 लोगो तक पुलिस ने पहुंचाई घटना और फुटेज की जानकारी,जो साबित हुआ घटना की पतारसी में महत्वपूर्ण एंगल ।

•लूटी गई ₹32,62,700/-की राशिमे से₹31,71,000/-की राशि को किया बरामद ।

•04 आरोपियो को किया गिरफ्तार,सोसायटी में कार्यरत चपरासी राम कुशवाह ने ही रची थी पुरी वारदात।

देवास । टोंकखुर्द दिनांक 26.03.2025 के दोपहर करीबन 03:30 बजे ग्राम जमुनिया स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के सहायक सचिव मुकेश पटेल पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 40 साल निवासी जमोनिया थाना टोंकखुर्द, सहकारी संस्था कार्यालय ग्राम जमुनिया से अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल की टंकी पर नीले कलर के स्कूल बैग में किसानों से वसूली की राशि ₹ 32,62,700/- रखकर सेवा सहकारी संस्था शाखा टोंकखुर्द में जमा करने जा रहा था । कुछ दुर जाने पर बरदु अमोना रोड़ पर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार 02 अज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी की मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर रोका एवं सीने पर कट्टा अड़ाकर रूपयों से भरा बैग एवं मोटर साइकिल की चाबी छीनकर अमोना की तरफ भाग गए । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी मय बल के घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त गंभीर घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक देवास के आदेशानुसार घटनास्थल के आस-पास के गांव एवं सीमावर्ती जिलो के रास्तो पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित कर नाकाबंदी की गई । रिपोर्ट पर से थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 130/2025 धारा 309(4)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी कर लूट में गया मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी,थाना प्रभारी पीपलरावा कमल सिंह गेहलोत, थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा एवं थाना प्रभारी सोनकच्छ दीपक यादव के नेतृत्व में 08 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये । सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर संदिग्ध कुन्दन सोलंकी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 03 साथियों के साथ सहायक सचिव मुकेश पटेल की रैकी कर लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। लूट की घटना में शामिल 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

31,71,000/ रुपए, एक देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल फोन जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1.तोहिद शाह पिता तैय्यब शाह उम्र 28 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द ।
2.आमिन शाह पिता आबिद शाह उम्र 43 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द ।
3.कुन्दन सोलंकी पिता हरीश सोलंकी उम्र 28 साल निवासी मालवीय नगर थाना टोंकखुर्द ।
4.राम कुशवाह पिता दशरथ कुशवाह उम्र 32 साल निवासी गलेती मोहल्ला थाना टोंकखुर्द।

आपराधिक रिकार्ड

1. तोहिद शाह पिता तैय्यब शाह उम्र 28 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 टोंकखुर्द 62/2014 506,504,34 IPC
2 टोंकखुर्द 321/2017 25 Arms Act

2.आमिन शाह पिता आबिद शाह उम्र 43 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 बैंक नोट प्रेस 753/2012 306,34 IPC
2 टोंकखुर्द 155/2024 294,323,506,34 IPC

सराहनीय कार्य :-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी,थाना प्रभारी पीपलरावा  कमल सिंह गेहलोत, थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी सोनकच्छ  दीपक यादव, उनि चेतन यादव,उनि हिमांशु पाण्डे,उनि राकेश चौहान,उनि कपिल नरवले,सउनि अनिल कुमार,सउनि चन्दर सिंह चौहान,सउनि हरिशंकर,प्रआर राजेश लुवानिया,धर्मवीर सिंह,सुनील रावत,महेन्द्र राव,मनोज पटेल,हेमन्त डाबी,रविन्द्र यादव,विकास पटेल, हरिओम यादव,आर सूरज राठौर,वीरेन्द्र सिंह,दीपक नागदिया,रमन मिश्रा,भुनेश पाठक,राजेश परमार,धर्मेन्द्र चावड़ा,आलोक कानूनगो,बलराम वास्कले,सतीश भगत,महेन्द्र जलोदिया,आर विकास राजावत,गौरीशंकर,योगेश पटेल,मआर राधा राठौर,अंजली कटारे,सैनिक ओमप्रकाश साइबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर,आर सत्यम शर्मा,मोनू राणावत,राहुल बड़ोले का सराहनीय योगदान रहा । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा उक्त टीम को 10 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।

टीना शर्मा पत्रकार

अगर आपके पास है कोई जानकारी जो बन सकती है बड़ी खबर तो करे संपर्क 8770146135 पत्रकारिता पेशा नहीं है बल्कि यह तो जनता की सेवा का माध्यम है । पत्रकारों को केवल घटनाओं का विवरण ही पेश नहीं करना चाहिए, आम जनता के सामने उसका विश्लेषण भी करना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!