आबकारी विभाग की पैनी नजर, अवैध शराब विक्रय और परिवहन करने पर, एक कार, एक एक्टिवा से 3 पेटी अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई

एक कार से 02 पेटी देशी मदिरा एवं एक एक्टिवा से 01 पेटी देशी मदिरा के परिवहन करते हुए दो व्यक्ति को क्या गिरफ़्तार
देवास । मार्च का महीना आबकारी विभाग के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होता है, चुकी मार्च के महीने में पुराने लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाती है, और अप्रैल माह में या तो नए लायसेंसी आ जाते है या पुराने का नवीनीकरण हो जाता है। जिसके चलते लायसेंसी अपनी बची हुई मदिरा को विक्रय करने की पुरजोर कोशिश करता है । वहीं खरीददार को भी कीमत में कटौती का फायद मिल जाता है, ऐसे में आबकारी विभाग ऐसे अवैध खरीददार पर सतत निगरानी करता है । इसी क्रम में आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी दल ने दिनांक 29.03.2025 को देवास शहर में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी वृत्त देवास ब में मुखबिर सूचना के आधार पर एक एक्टिवा एमपी 41 एमआर 5116 पर एक पेटी देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया तथा दिनांक 28.03.2025 को एक कार एमपी 41 सीए 1655 से 02 पेटी देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया दोनों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए,जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 310000 रुपए है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक आशीष सैनिक किशोर सिसोदिया संतोष, अनिल ककोड़िया सम्मिलित रहे।