देवासदेशमध्य प्रदेश

नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न

देवास। नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे वित्तिय वर्ष 2025—26 के लिए कुल अनुमानित प्राप्तियां राशि 759.30 करोड के विरूद्ध राशि 759.08 का व्यय किया जाकर शुद्ध बचत राशि 22 लाख है को अनुमोदित कर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन मे पारीत होने हेतु अग्रेसित किया गया। बैठक मे मेयर इन कांउसिल सदस्य धर्मेन्द्रसिह बैस, गणेश पटेल, अजय तोमर, शीतल गेहलोत, रामदयाल यादव, मुस्तफा अंसार एहमद, पींकी दायमा, सपना पंडित एवं आयुक्त रजनीश कसेरा उपस्थित रहे। बैठक मे ऐजेंडे के विषय मे शहर के संपत्तिकर जलकर उपभेक्ताओं को वर्ष 2025 मे अग्रिम कर जमा करने पर 30 जून 2025 तक 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को परिषद की बैठक मे रखने हेतु अनुमोदित किया गया। बैठक मे दशहर कृषिकला एवं ओद्योगिक प्रदर्शनी 2025 के आयोजन को ठेके पर दिये जाकर संचालन करने, बैठक मे वार्ड 43 स्थित मॉडल स्कुल के पास भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री) की प्रतिाम स्थल के समीप अटल द्वार निर्माण किये जाने हेतु महापौर द्वारा मेयर इन कांउसिल की पुष्टि का प्रत्याशा मे दी गई स्वीकृति की पुष्टि, देवास शहर मे महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति स्थापित करने, सनसीटी पार्ट 2 रामाश्रय होटल के पिछे नगर निगम स्वामित्व के गार्डन को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास द्वारा गोद लिये जाने एवं भगवान चित्रगुप्त जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शारूत्री जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु मेयर इन कांउसिल मे लिये गये निर्णय की स्वीकृति बाबद, वार्ड 35 रेवाबाग के मुख्य मार्ग स्थित संत शिरोमणी श्री रविदास महाराज के नाम का गेट निर्माण करने बाबद, वार्ड 37 जनता बैंक चौराहे पर गेट निर्माण कर गेट का नाम श्री अशोक वर्मा काका के नाम से करने तथा गेट पर उनकी प्रतिमा लगाने बाबद्, महापौर द्वारा मेयर इन कांउसिल की पुष्टि की प्रत्याशा मे दी गई स्वीकृति के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुये परिषद के सम्मेलन मे पारीत होने हेतु भेजा गया। दैनिक वैतन भोगी कर्मचारियों की शेक्षणिक योग्यता की जांच कर उन्हे श्रेणी प्रदान करने बाबाद, माननीय उच्च न्यायालय खण्ड पीठ जबलपुर की रिट याचिका एवं शासन के पत्रों के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की सीधी भर्ती के 17 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु, शिक्षा उपकर की राशि का उपयोग शिक्षण संस्थाओं के मूलभूत कार्यो को करने मे उपयोग करने बाबद, वार्ड 12 चाणक्यपुरी स्थित जीर्ण शीर्ण उद्यान के रख रखाव हेतु श्रीराम मंदिर सेवा कल्याण सीतापति सेवा समिती, अयोध्याधाम, चाणक्यपुरी देवास के द्वारा गोद लिये जाने बाबाद, महात्मा गांधी बस स्टेण्ड पर निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय की दुकान नम्बर 2 एवं 8 के संबंध मे, समाचार पत्रों मे मध्य प्रदेश माध्यम से प्रकाशित कराई जाने वाली निर्माण कार्यो व अन्य कार्यो की निविदाओं विज्ञप्तियों को पूर्वानुसार नगर निगम देवास से ही कराये जाने, कायाकल्प योजना 2.0 अन्तर्गत राशि रूपये 5.00 करोड की महापौर द्वारा मेयर इन कांउसिल की पुष्टि की प्रत्याशा मे दी गई स्वीकृति बाबद, राज्य शासन द्वारा म.प्र. नगर पालिका (जल प्रदाय, मलजल तथा ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन) सेवाओं के लिये उपभोक्ता प्रभार नियम संशोधन 2021 के अनुसार पूर्व पारीत परिषद संकल्प क्रमांक 3/1, 2 दिनांक 17.4 2023 की दरें यथावत रखने की स्वीकृति प्रदान की गई। बाजार बैठक वसुली को बंद करने के प्रस्ताव मेयर इन कांउसिल के सदस्यों ने रखा इस पर शासन निर्देशानुसार एवं परिपत्र अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी ।

टीना शर्मा पत्रकार

अगर आपके पास है कोई जानकारी जो बन सकती है बड़ी खबर तो करे संपर्क 8770146135 पत्रकारिता पेशा नहीं है बल्कि यह तो जनता की सेवा का माध्यम है । पत्रकारों को केवल घटनाओं का विवरण ही पेश नहीं करना चाहिए, आम जनता के सामने उसका विश्लेषण भी करना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!