तेल में खेल, जनमानस के स्वस्थ से हो रहा खिलवाड़
जवाबदार कुंभकर्णीय नीद में, क्या किसी बड़ी घटना का है इंतजार

( राकेश गुर्जर ) नीमच। नीमच में तेल के खेल में व्यापारी मालामाल हो रहे है वहीं आम जन की सेहत के साथ खिलवाड हो रहा है। वैसे तो दिखने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं मगर इन अभियान में तेल व्यापारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं होती है। त्यौहारी सीजन में तेल खपत ज्यादा होने से मिलावट खोरों को अच्छा मौका मिल जाता है। जिसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ता है। सीधे आम जन से जुडे हुए इस मामले में अभी तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते इनके हौसले बुलंद है। शहर में तेल के पाउच और डिब्बे पैक होते है इसी प्रकार ब्रांड के नाम पर नकली तेल नीमच ही नहीं दूर दराज तक सप्लाय हो रहा है। तेल में मिलावट से लेकर कम वजन का खेल भी हो रहा है।
सूत्र बताते हैं कार्यवाही नहीं होने का कारण तगड़ी सेटिंग और लिफाफा व्यवस्था है ।
इस मामले में नीमच के तेल माफियाओं की भोपाल तक शिकायते पहुंची है, लेकिन नतीजा सीफर निकला है, यहां के निचले स्तर के अधिकारी तेल माफियाओं से सांठगांठ रखते है।
तेल में पाम आईल की अधिक मात्रा जनस्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है साथ ही देखा जा रहा है कि बिते एक पखवाड़े से युवाओ को हार्टअटेक जैसी जानलेवा बिमारी फैलने का कारण भी यही मिलावटी तेल है। जिससे आए दिन कई युवा मौत की आगोश में समा जाते है, बावजुद जिसके प्रशासन आंख मुंदे बेठा है। तेल माफियाओं पर कार्रवाई तो दुर सेम्पलिंग भी नही की जा रही है।