क्राइमदेशनीमचमध्य प्रदेश

कुकडेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध तरीके से उगाएं गए अफीम के पौधों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

(राकेश गुर्जर ) नीमच । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उइके के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकडेंश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये ग्राम शिवपुरिया के जंगल में एक किसान द्वारा उसके रायडे की फसल के बीच में अवैध रुप से बोई हुई अफीम एवं गांजा की फसल कुल गिला एवं सुखा गांजा के पौधे 144 किलो ग्राम एवं सुखे एवं गिले अफीम डोडा 280.5 किलोग्राम तथा 1 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम जप्त की जाकर 01 आरोपी रोडीलाल पिता सोजी बंजारा उम्र 50 साल निवासी शिवपुरिया चक्की वाला थाना कुकडेश्वर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कुकडेंश्वर पर धारा 8/15, 8/18, 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया घटना का संक्षिप्त विवरण घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में उनि मोहनसिंह चौहान कि सूचना पर पुलिस टीम कुकड़ेश्वर द्वारा दिनांक 02.03.2025 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए गावं शिवपुरिया चक्कीवाला के मार (जंगल) में मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर एक किसान से 01 किलो 600 ग्राम अफीम व उसके खेत मे रायडे कि फसल के बिच मे उगा रखी अफीम व गांजे कि फसल को पंचानो के समक्ष पौधो के पास जाकर देखते रायडे के खेत के बीच में ऊगे हरे गांजा व अफीम के पोधे एवं डोडा गिला एवं सुखा गांजा के पोधे 144 किलो ग्राम एवं सुखे एवं गिले अफीम डोडा 280.5 किलोग्राम के जप्त किये गये तथा आरोपी के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अफीम जप्त कि गयी, लाखो रुपयो का माल मौके से जप्त कियेा गया। आरोपी रोडीलाल पिता सोजी निवासी शिवपुरिया चक्की वाला थाना कुकडेश्वर का कृत्य धारा 8/15, 8/18, 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत आने से आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया क्रमांक मादक पदार्थ का नाम मादक पदार्थ की मात्रा 01 अफीम मय स्टील के टिपीन 1 किलो 600 ग्राम 02 गीले डोडे टुटे हुए 55 किलो 500 ग्राम 03 अफीम के गीले पोधे मय डोडे 228 किलो 200 ग्राम 04 गांजे के गीले पोधे तने सहित 127 किलो 800 ग्राम 05 गांजा नमी युक्त 16 किलो 200 ग्राम सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा , पुलिस टीम कुकडेश्वर एवं जंगल कि सर्चिग हेतु अतिरिक्त बल थाना मनासा, थाना रामपुरा का सहयोग लिया गया समस्त टीम कि सराहनीय भूमिका रही।

टीना शर्मा पत्रकार

🌟 टीना शर्मा विशेष संवाददाता – ट्रुथ 24 न्यूज़ "जहां झूठ की भीड़ हो, वहाँ सच की आवाज़ बनना ही असली पत्रकारिता है।" मैं टीना शर्मा — एक निडर, निष्पक्ष और जनसेवा को समर्पित पत्रकार। ट्रुथ 24 न्यूज़ की विशेष संवाददाता के रूप में मेरी प्राथमिकता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि वो हकीकत सामने लाना है जिसे अक्सर दबा दिया जाता है। मेरा लक्ष्य है – हर आवाज़ को मंच देना जो अनसुनी रह जाती है। ✒️ पत्रकारिता मेरी पहचान है... मीडिया के इस शोर में मैं वो शांत लेकिन सच्ची आवाज़ हूँ, जो सत्ता से सवाल करना जानती है, और जनता के दर्द को दिल से महसूस करती है। गाँव की टूटी सड़क हो या शहर के अस्पतालों की बदहाली, स्कूलों की ज़मीनी हकीकत हो या महिलाओं की सुरक्षा — हर मुद्दे पर मेरी कलम चलती है और कैमरा सच को कैद करता है। 💪 निडरता मेरी ताक़त है... हर रिपोर्ट मेरे उस विश्वास की गवाही देती है कि पत्रकारिता अगर सच्ची हो, तो वह व्यवस्था को हिला सकती है। मैंने रिपोर्टिंग को केवल “घटना का वर्णन” नहीं, बल्कि “परिवर्तन का प्रारंभ” माना है। जब कोई बंद दरवाज़ा खुलता है, जब किसी पीड़ित को न्याय मिलता है — तो वही मेरी असली जीत होती है। 🎯 ट्रुथ 24 न्यूज़ के साथ मेरा संकल्प ट्रुथ 24 न्यूज़ का हिस्सा बनकर मुझे वो मंच मिला जहाँ से मैं अपने विचारों, खोज और संघर्ष को समाज के सामने रख सकती हूँ। इस मंच ने मुझे सच्चाई की राह पर निडरता से चलने का हौसला दिया है। 📌 कुछ विशेष बातें मेरे बारे में 📍 कार्य क्षेत्र: देवास, मध्यप्रदेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र 📚 अनुभव: ज़मीनी पत्रकारिता, जनसरोकार, महिला व ग्रामीण मुद्दों की रिपोर्टिंग 🗣️ प्रमुख मूल्य: सत्य, साहस और संवेदनशीलता 🎥 उल्लेखनीय योगदान: जनहित की कई रिपोर्टें जिनसे प्रशासन हरकत में आया 📞 संपर्क: 8770146135 🧭 मेरी सोच, मेरा मंत्र "सवाल पूछना गुनाह नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद है। जब तक कलम और कैमरा सच के लिए चल रहे हैं – तब तक उम्मीद ज़िंदा है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!