क्राइमदेवासमध्य प्रदेश
अवैध एडवाईजारी पर पुलिस का डंडा, कई जगह एक साथ की गई रेड, दर्जनों युवक-युवतियाँ पुलिस गिरफ्त मे।

देवास एसपी पुनीत गेहलोत एक्शन मोड़ मे नजर आ रहें है.. पिछले दिनों अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स की कार्यवाही के बाद आज एक साथ अलग अलग करीब 13 ठिकानो पर दबिश दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने करीब 18 टीमें बनाई थी । सभी पुलिस कर्मियों के मोबाइल कंट्रोल रूम मे जमा करवा दिए गए थे । जानकारी के मुताबिक एडवाईजारी के नाम पर लोगो से पैसे ऐंठते थे ऐ लोग. पुलिस ने काम करने वाले कई लड़के लड़की को साथ ही उनके मोबइल लेपटॉप कंप्यूटर, हार्ड डिस्क cctv कैमरे जब्त किये है फिलहाल कार्यवाही जारी है।