
प्रशांति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स ने एक नयी पहल करते हुए देवास में “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया जिसमें स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के 200 से अधिक शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरि सिंह भारती (DEO), श्री दुर्गेश अग्रवाल (मेयर प्रतिनिधि), श्री भरत चौधरी (विधायक प्रतिनिधि), श्री राजेंद्र ठाकुर (पार्षद, देवास नगर निगम), श्री किशोर वर्मा (BRC), श्री सहज सरकार और श्री महेश सोनी उपस्थित रहे और उन्होंने शिक्षकों का सम्मान कर उनके योगदान की सराहना की। संस्थान के चेयरमैन श्री एल.एल. गुप्ता और वाइस चेयरमैन श्री अवनीश गुप्ता के मार्गदर्शन और सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। इस अवसर पर देवास में प्रशांति ग्रुप के नए सेंटर का उद्घाटन भी किया गया, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय श्री संतोष तिवारी और श्रीमती रानी शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन में रजिस्ट्रार श्री राहुल सिंह और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को पहचानने और शिक्षकों के महत्व को सम्मानित करने की एक अनूठी पहल थी। संस्थान की यह प्रतिबद्धता आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
संवाददाता= राजेंद्र शर्मा (9893843772)https://www.truth24.live