रंग पंचमी पर बिखरें खुशियों के रंग..सामाजिक समरसता मंच ने निकाली राधा कृष्ण फाग यात्रा।
विधायक सोनकर भी शामिल हुए फाग यात्रा में ।


सोनकच्छ। नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ रंग पंचमी का त्यौहार मनाया गया। रंगपंचमी का बच्चो, जवान, महिला एवम, बुजुर्गो मे काफी उत्साह देखा गया , जो एक दुसरे को रंग लगाकर खुशियों के रंग बिखेर रहे थे।गली-मोहल्लों में लोगों ने टोलियों में रंग गुलाल उड़ाकर रंगपंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। नगर से लेकर गांव में सुबह से रंगपंचमी को लेकर लोगों में उत्साह था।गार्डनों व कालोनियों में लोगों ने छोटे-छोटे आयोजन कर पर्व मनाकर एक-दूसरे को रंग लगाया। धूप चढ़ने के साथरंगपंचमी का खुमार भी बढ़ता गया।

सामाजिक समरसता मंच ने निकाली राधा कृष्ण फाग यात्रा:-

सामाजिक समरसता मंच ने राधा कृष्ण फाग यात्रा निकाली । जिसमें विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर भी शामिल हुए। उन्होंने लोगो को रंग पंचमी की बधाई दी और रंग लगाया।
गीता भवन मंदिर से राधा कृष्ण फाग यात्रा शुरू हुई । फाग यात्रा में लोग डीजे,ढोल-ताशों पर थिरते हुए चल रहे थे। फाग यात्रा फ्लावर ब्लोवर से गुलाल और रंग बरसाया गया।नगर परिषद की फायर ब्रिगेड से लोगो पर पानी की बौछारें की जा रही थी। इस फाग यात्रा में अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जो एक दूसरे को रंग लगाकर रंगपंचमी की शुभकामनाएं दे रहे थे।पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में बल लगाया था। टीआई श्याम चन्द्र शर्मा पुलिस बल सहित यात्रा के साथ चल रहे थे।