श्री मंगल धाम पर श्री रूद्र यज्ञ एवं राम कथा ज्ञान गंगा आज से ।

श्री मंगल धाम पर श्री रूद्र यज्ञ एवं राम कथा ज्ञान गंगा आज से ।
सोनकच्छ ।श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं ऋषि महाराज के पावन स्थान पर एवं ब्रह्मलीन श्री श्री 108 गुरुदेव रामरतन दास की सदप्रेरणा से मंगल धाम जामगोद पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रूद्र यज्ञ एवं राम कथा ज्ञानगंगा यज्ञ का आयोजन 5 मार्च बुधवार से होगा इसके तहत कथा व्यास संत श्री गोविंद जाने की राम कथा रोजाना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एवं यज्ञ आचार्य पंडित जितेंद्र शास्त्री द्वारा बुधवार को यज्ञ कार्यक्रम हेमाद्री संकल्प एवं देवता आहवान, गुरुवार को अग्नि स्थापन व 11 मार्च मंगलवार को पूर्णाहुति, शोभा यात्रा, प्रसाद वितरण एवं भंडारा एवं रोजाना रात्रि को 8 बजे से देवनारायण कथा प्रभुलाल जी पडा द्वारा, व आयोजन समिति द्वारा विवाह भी कराए जाएंगे यह जानकारी मंगल धाम जामगोद के पंडित बाबूलाल शर्मा ने दी