देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ
वरिष्ठ पत्रकार के पिताजी का हुआ इंतकाल प्रेस क्लब सहित समाज व गणमान्य नागरिको ने दी श्रद्धांजली

वरिष्ठ पत्रकार के पिताजी का हुआ इंतकाल
प्रेस क्लब सहित समाज व गणमान्य नागरिको ने दी श्रद्धांजली
सोनकच्छः- सोनकच्छ प्रेस क्लब संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सलीम लोदी के पिता हाजी अलाउद्दीन लोधी का बुधवार को 97 वर्ष की उम्र में आकस्मिक इंतकाल हो गया। स्वर्गीय हाजी अलाउद्दीन मिलनसार व समाजसेवी व्यक्ति थे। स्वर्गीय अलाउद्दीन की मुख्य मार्ग पर वर्षों पुरानी भारत बुट हाउस के नाम से दुकान है आसपास के तमाम क्षेत्रीय लोग दुकान के नाम से उन्हे पहचानते थे।उनके इंतकाल पर सोनकच्छ प्रेस क्लब पत्रकारगण नगर एवं क्षेत्र के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीड़िया से जुडे पत्रकार बंधु समाजजन गणमान्य नागरिक व प्रबुद्वजनो ने शोक संवदेना व्यक्त कर श्रद्वांजली दी।