देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ
अज्ञात व्यक्ति ने खेत में लगाई आग, गेहूं हुआ जलकर राख ।
एक बीघा के गेहूं जलकर हुवे खाक।

सोनकच्छ।शुक्रवार की रात करीब 10 बजे ग्राम खेरिया जागीर मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गेंहू के ढेर मे आग लगा दी। सुंचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व पानी के डब्बो से आग बुझाने का प्रयास किया. समय पर पीपलरावा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड नहीं पहुँच पाई जिसके बाद सोनकच नगर परिषद से फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। जिसने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक भगीरथ नामक किसान के खेत मे आग लगाई गई है. मौके पर डायल 100 की टीम पहुंची है फिलहाल पीपलरावा पुलिस मामले की जाँच मे जुटी।