खेलदेवासदेशमध्य प्रदेश
किंग जार्ज स्कूल को परेड में मिला प्रथम स्थान

देवास। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों को प्रथम पुरस्कार,सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल को द्वितीय तथा सेनथॉम स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही अमलतास स्पेशल स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ। किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल की डायरेक्टर अलका कनौजिया ने बताया कि विद्यालय के 120 बच्चों ने टीम वर्क के साथ प्रस्तुति दी जिसे निर्णायकों ने प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया। पुरस्कार उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदान किया। उल्लेखनीय होगा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने प्रोत्साहन स्वरूप भाग लेने वाले सभी 6 विद्यालयों को 11-11 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।