देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ
विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा।
कक्षा 10 वी व 12 वी के उत्कृष्ट विधार्थियो के साथ परीक्षा पर चर्चा व करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का गंधर्वपुरी में होगा आयोजन।

सोनकच्छ। बच्चों की बोर्ड परीक्षा नजदीक है l अतएव बच्चों को प्रेरित करने के लिऐ 10 वी और 12 वी के उत्कृष्ट विधार्थियो के साथ परीक्षा पर चर्चा व करियर मार्गदर्शन का प्रोग्राम उ. मा. विधालय गंधर्वपुरी में दिनांक 20 फरवरी 2025 गुरुवार को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा।जिसमें विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर एवं ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ करियर कॉउंसलर सचिन भटनागर उपस्थित रहेंगे l इस कार्यक्रम में सभी उत्कृष्ट विधार्थी सादर आमंत्रित l