देवासमध्य प्रदेशराजनीतिसोनकच्छ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधायक डॉ. राजेश सोनकर द्वारा निकाली जा रही जलाभिषेक कलशयात्रा के समापन कार्यक्रम में हुव शामिल।

सोनकच्छ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीपलरावां में डॉ. राजेश सोनकर की जलाभिषेक कलशयात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।  कलश यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चंबल नदी के जल, कालीसिंध नदी के जल और पार्वती नदी के जल से युक्त कलश के जल को बड़े कलश में प्रवाहित कर जल कलश यात्रा का समापन किया।

विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने स्वागत भाषण देते  हुए कहा कि विधानसभा के 52 गांवों के हजारों लोगों को रणजीत सागर बांध में डूबने का डर थाए वहीं 66 गांव सिंचाई परियोजना से छूट गए थे।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विधानसभा का कोई भी गांव अब डूब में नहीं आएगा तथा सभी को भरपूर पानी मिलेगा। विधायक सोनकर ने मुख्यमंत्री से सुरजना स्थित कालीसिंध नदी पर पुल, पीरपाल्डिया तथा देहरी में पुल, भौरासा को तहसील तथा सभी तहसीलों की जमीन का बंदोबस्त के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन के साथ ही गांवो के नाम बदलने की मांग रखी।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंच से रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में ₹1250, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की तीसरी किस्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की माह जनवरी, 2025 की राशि  खातों में  अंतरित की तथा 144 करोड़ के विकास कामों की सौगात दी।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के साथ ही जनसभा को संबोधित भी किया ।सीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि एक-दो किस्त के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी, लेकिन हम इस योजना को लगातार चला रहे हैं। धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक की राशि आपके खाते में आने वाली है। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इतने बड़े समाज काअपमान किया, इसलिए आज उनकी ऐसी हालत है। हमने चुनाव में जो वादे किए थे वो सब पूरे करेंगे। इस बार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी करेंगे। किसानों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। सीएम डॉ यादव ने कांग्रेस को लेकर कहा कि ये लोग सभी लोगों को गरीब रखना चाहते हैं। मोदी जी केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्घाटन करने आए, तब भी पप्पू के लोगों ने अड़ंगा डाला। हम किसी का बुरा नहीं करना चाहते हैं। हर हाथ काम, हर गांव पानी हो, यह हमारी सरकार का उद्घोष वाक्य है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग सबका बुरा करना चाहते हैं। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि उनके लोग कुंभ में स्नान करने तक नहीं गए। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि एक पप्प और उसकी मुन्नी, चप्पू चलाए तो गाड़ी कैसे चले। गांधी का नाम लेकर उनका काम चल रहा है। गांधी का नाम तो कहां गया पता नहीं पूरे देश में झूठ बोलकर हर जगह खेल हो रहे हैं। कांग्रेस ने भगवान राम के प्रति दुर्भावना पाल रखी है। उन्होंने कुंभ स्नान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि लगता हैए कांग्रेस वाले नहाते नहीं है। उनके नसीब में भी नहीं है स्नान करना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने योजना बनाई कालीसिंध नदी के लिए इसमें 13 जिले जुड़े हैं। कोई गांव खाली नहीं रहेगा, हर जगह पानी पहुंचेगा। रोजगार के लिए सरकार काम कर रही है, जिसके लिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट करने वाले हैं।सरकार युवाओं के साथ खड़ी है।सीएम ने कहा- देवास से विशेष प्रेम है,मैं महाकाल से आता हूं। यहां दो देवियों का वास है। करोड़ों के लिए विकास कार्य यहां हो रहे हैं। गरीब से गरीब का जीवन बचाना सरकार का संकल्प है। अंग दान करने वाले व लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया जाएगा ।मुख्यमंत्री यादव ने कलेक्टर के माध्यम से सभी गांवों के नाम बदलने की घोषणा की।

इस दौरान मंच पर विधायक सोनकर के साथ ही हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी बागली विधायक मुरली भंवरा, कन्नौद विधायक आशीष शर्मा,जिपं अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नरेंद्र सिंह राजपूत, जपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदनसिंह धाकड़, बहादुर सिंह पिलवानी,पृथ्वीराज रजापुर, सुखदेव सिंह लालाखेड़ी, निरंजन सेंगर, मार्केटिंग अध्यक्ष बलबहादुर सेंधव, राजेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता तेजसिंह बघेल, बहादुर मुकाती, , नगर परिषद अध्यक्ष कविता शर्मा, सहित कलेक्टर ऋतुराज सिंह, एसपी पुनीत गेहलोत , सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!