रंगदारी और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गाड़ी टकराने की बात पर की रंगदारी और मारपीट

देवास। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार को रात्री करीब 10:00 बजे फरियादी महांकाल पिता मोहन नाथ उम्र 32 वर्ष निवासी त्रिलोक नगर इटावा देवास ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल का एनीटाईम बेकरी के सामने बस स्टैंड देवास पर एक कार से टक्कर हो गई थी । कार चालक ने अपने साथियों के साथ महांकाल नाथ का पीछा कर ज्ञानसागर स्कूल के सामने मुखर्जी नगर देवास पर रास्ता रोककर कार ठीक कराने के पैसे मांगते हुए फरियादी से रंगदारी की एवं फरियादी के साथ मारपीट की । रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन पर अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2),351(3),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी, भौतिकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना पर।
आरोपियों को किया गिरफ़्तार।
1. जुनैद पिता शेरु मंसुरी निवासी जयप्रकाश मार्ग देवास
2. शिवान पिता शेरु मंसुरी निवासी जयप्रकाश मार्ग देवास
3. इरशाद पिता अब्दुल हकीम निवासी मोतीबंगला देवास
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री दीपक यादव, उनि यश नाइक, सउनि राधेश्याम शर्मा, प्रआर हेमेन्द्र पटेल, आर शुभम कश्यप, गौरव पिरोनिया, हीतेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही ।