आरएपीटीसी इंदौर में नवीन सूबेदार मेजर कार्यालय एवं सहायक सुविधाओं का उद्घाटन डॉं कपूर ने किया

इंदौर । प्रत्येक पुलिस इकाई में सूबेदार मेजर कार्यालय का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है । आरएपीटीसी इंदौर में स्थाई सूबेदार मेजर कार्यालय चिन्हित नहीं था और महेश गार्ड परिसर स्थित बैरेक के एक छोटे से कमरे में संचालित हो रहा था जिससे कार्य में असुविधा होती थी । सूबेदार मेजर कार्यालय पुलिस इकाई की प्रथम कड़ी होती है जहॉं सर्वप्रथम पुलिस कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है । प्रशिक्षण संस्थान होने से आरएपीटीसी इंदौर में प्रशिक्षणार्थियों का आगम-निर्गम सतत बना रहता है । प्रशिक्षण संस्थान के पुलिस कर्मियों के साथ ही प्रशिक्षणार्थियों का समस्त डाटा, रोजनामचा एवं महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्वों व संस्थान में सम्पन्न होने वाली गतिविधियों का प्रथम चरण सूबेदार मेजर कार्यालय से सम्पन्न होता है ।
इस महत्वपूर्ण शाखा के लिए एक उपयुक्त कार्यालय की आवश्यकता को समझते हुए संस्था प्रमुख डॉं. वरूण कपूर-विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा महेश गार्ड परिसर में एक सुव्यवस्थित कार्यालय तैयार करने की दिशा में पहल करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन एवं स्वीकृति प्रदान की गई । इस पहल को मूर्तरूप में परिणित करते हुये महेश गार्ड परिसर स्थित (85 वर्ष पुरानी) नर्मदा बैरेक के एक छोटे भाग को रू.1,17,530/-रू. की लागत से सूबेदार मेजर कार्यालय के रूप में तैयार किया गया व आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराया गया । प्रतिकूल मौसम/बरसात से बचाव के लिए रू.1,97,405/- की लागत से गणना स्थल को टीन शेड डालकर ढंका गया ताकि गणना के समय पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना न करना पड़े । साथ ही पुरूष एवं महिला कर्मियों के लिए सूबेदार मेजर कार्यालय के पास ही रू.2,94,755/- की लागत से सुलभ काम्प्लेक्स तैयार कराया गया । इस नवीन सुबेदार मेजर कार्यालय एवं अन्य उपलब्ध कराई गई सहायक सुविधाओं का उद्घाटन डॉं. वरूण कपूर-विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा दिनांक 16.01.2025 को किया गया । इस उद्घाटन के साथ ही लम्बे समय से एक सुव्यवस्थित सूबेदार मेजर कार्यालय की महसूस की जा रही कमी की पूर्ति हुई । इस उद्घाटन अवसर पर संस्था के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, एडज्यूटेंट श्री हेमेन्द्र सूर्यवंशी, सहा.सेनानी प्रशिक्षण श्रीमती नीति दण्डोतिया, सहा.सेनानी प्रशिक्षण/माउण्टेड श्री वेदांत शर्मा एवं संस्थान के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।