एस्कॉर्ट्स कुबोटा लि. के बार बार झूठे आश्वासन के बाद डीलर देंगे अब, अनिश्चितकालीन धरना।
आल इंडिया ट्रैक्टर्स यूनियन के बैनर तले दिया जाएगा 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना।

ज्ञात हो कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा लि के एक डीलर ने विगत दिनों फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी , जिसका परिजनों ने कंपनी ओर कंपनी के अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था ।
भोपाल / फरीदाबाद, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ट्रैक्टर व अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी के पूर्व डीलरो ने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें विश्वास में लेकर छल किया गया, सिक्योरिटी में लिए गए चेको का दुरुपयोग कर अवैधानिक तरीके से उनपर कोर्ट केश कर परेशान किया जा रहा है, नियम विरुद्ध ब्याज वसूली कर डीलरशिप बंद करने के कारण डीलरो की करोड़ों की उधारी डूब गई है। जिसके कारण हम डीलरो के जमीन ज्यादा घर प्लाट सब बिक चुके है और अब कंपनी अवैध वसूली हेतु छल पूर्वक हमारे चेक लगा कर धमका रही है, जिसके विरुद्ध हम लोग 17 जनवरी से एस्कॉर्ट्स कुबोटा लि के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। जिसमें अधिक से अधिक डीलर भाई उपस्थित रहेंगे और यह धरना प्रदर्शन दिन ब दिन बड़ी संख्या का रूप लेगा ।