सोनकच्छ में 30 जनवरी को प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल । बंद रहेंगे सोनकच्छ ब्लॉक के प्राइवेट स्कूल।

सोनकच्छ में 30 जनवरी को प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल । बंद रहेंगे सोनकच्छ ब्लॉक के प्राइवेट स्कूल।
सोनकच्छ।मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की नई मान्यता नीतियों के विरोध में प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने 30 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। प्राइवेट स्कूल्स संगठन सोनकच्छ के ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि सरकार की ओर से लागू की गई नई नीतियां अशासकीय स्कूलों के हित में नहीं हैं। सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते अशासकीय स्कूलों का चलना बड़ा मुश्किल हो गया है उन पर तरह-तरह के कठोर नियम थोपे जा रहे हैं जो सभी के लिए पूरा कर पाना संभव नहीं है इसलिए मध्य प्रदेश के सारे संगठनों ने मिलकर एक साथ शासन की दमनकारी नीतियों का विरोध करने के लिए कल दिनांक 30 जनवरी 2025 गुरुवार को एक दिन के लिए प्राइवेट स्कूल बंद रखने का निर्णय किया है।सोनकच्छ ब्लॉक के भी कई प्राइवेट स्कूल इस बंद में शामिल होंगे।
इन नीतियों का विरोध
मुख्य मुद्दों में रजिस्टर्ड किरायानामा 40,000 रुपए की एफडी जमा करने का प्रावधान, आरटीई के तहत निशुल्क शिक्षा देने के बावजूद हर साल 4,000 रुपए का अतिरिक्त शुल्क और शिक्षकों के आधार सत्यापन की अनिवार्यता शामिल हैं।