मध्य प्रदेशसोनकच्छ

भारत का मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम अगर कोई करता है तो हमारा संविधान करता है। …विधायक सोनकर 

भारत का मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम अगर कोई करता है तो हमारा संविधान करता है। …विधायक सोनकर

सोनकच्छ।भारत का मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम अगर कोई करता है तो हमारा संविधान करता है। लोकतंत्र  की अगर कोई आत्मा है तो वो हमारा संविधान है और हमारा संविधान ही हमको महान बनाता है। हमारा संविधान  ही है जो हमको धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक स्वतंत्रता देता है। इसको हम हमारा गौरव ग्रंथ बोलते हैं।माँ के पेट से पैदा होने वाली जो जीवित वस्तु होती है, उसे अगर मनुष्य बनाने का कोई काम करता है तो वो शिक्षा करती हैं, वो हमारे संस्कार करते हैं ।बाबा साहब ने जो संविधान लिखा है उस संविधान से हम ऊंचाइयों को छूने का सपना देख रहे हैं। बेटा हो या बेटी हो भेदभाव से परे होकर हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने का अधिकार भी संविधान से मिला है,जिसका उदाहरण है हमारे देश की वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू ।

उक्त बात अमर शहीद राजाभाऊ महाकाल शासकीय महाविद्यालय सोनकच्छ मे शनिवार को मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर  संगोष्ठी  के अवसर पर विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने कही।

oplus_0

कार्यक्रम के विशेष अतिथि बहादुर सिंह पिलवानी ,मार्केटिंग अध्यक्ष बलबहादुर सिंह सेंधव छायनमेना, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदन सिंह धाकड़,तेज सिंह बघेल, निरंजन सिंह सेंगर, महेश पाटीदार राजेन्द्र सिंह मोडरीया, जनपद सदस्य रजत पाल सिंह राजपूत,बहादुर सिंह चौहान , राधेश्याम  रेकवाल,बबलू ठाकुर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती,महात्मा गांधीजी ,एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संस्था प्राचार्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए विधायक महोदय के प्रयासों से संस्था की रंगाई, पुताई एवं मरम्मत हेतु उ. शि. वि. भोपाल से आवंटन राशि प्राप्त होने पर उनका आभार व्यक्त किया एवं विद्यार्थी हित में बीएससी प्लेन खोलने, क्रीड़ा अधिकारी का पद स्वीकृत करने व संस्था के प्रवेश द्वार का पुनर्निर्माण करने की मांग भी रखी। अतिथि परिचय श्री आकाश जैन ने दिया। इस अवसर पर मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग बारह प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता स्वरूप में अपने विचार व्यक्त किये गए जिसमे मां जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरी की छात्रा विजीता जायसवाल प्रथम, वंदना कुशवाह शासकीय महाविद्यालय सोनकच्छ ने द्वितीय एवं वैष्णवी मेहता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक श्रीमती नयना पाठक, भूपेंद्र गुप्ता व डॉ. मीना कनासे थे।

oplus_0
oplus_0
oplus_0

महाविद्यालय की रासयो इकाई व क्रीडा विभाग द्वारा वर्ष भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं एवं संगोष्ठी के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अतिथिगणों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना नामदेव ने एवं आभार डॉ अंजली अग्रवाल ने माना।

 

 

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!