देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने समस्याओं के संदर्भ में  ज्ञाापन दिया

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने समस्याओं के संदर्भ में  ज्ञाापन दिया।

सोनकच्छ ।मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संघ ब्लॉक सोनकच्छ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर देवास श्रीमान ऋषभ गुप्ता के नाम शहरी तहसीलदार देवास को ज्ञापन सौपा गया साथ ही सोनकच्छ विधायक  डॉक्टर राजेश सोनकर  को मुख्यमंत्री के नाम एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमें मध्य प्रदेश शासन  द्वारा फरमान जारी किया गया कि आठवीं तक की मान्यता के लिए रजिस्ट्री किरायानामा एवं एफडी की राशि ₹40000 एवं प्रकिया शुल्क अनिवार्य रूप से सभी स्कूलों को लगेगा इसके विरोध में सोनकच्छ ब्लॉक के समस्त स्कूल संचालको ने  जिलाधीश महोदय देवास एवं सोनकच्छ विधायक डॉ राजेश  सोनकर को शिक्षा मंत्री के नाम एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया जिसमें ब्लॉक सचिव हरि सिंह यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष अवतार सिंह  यादव भंवरलाल जोशी लल्लू सिंह  बघेल , अनूप सिंह पाल पीपलरावा श्याम बाबू बघेल ,विपिन शर्मा ,संजय  शर्मा ,ओमप्रकाश पाल आदि कई संचालकों ने मिलकर ज्ञापन सोपा साथ ही ज्ञापन का वाचन भंवर लाल जोशी ब्लॉक संरक्षक  ने किया और सभी संचालकों का आभार विपिन कुमार शर्मा चाणक्य अकैडमी सोनकछ ने किया।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!