देवासदेशधर्ममध्य प्रदेश

औदुम्बर ब्राह्मण समाज की मासिक पत्रिका का 26 वे वर्ष मे प्रवेशांक का विमोचन

देवास। औदुम्बर ब्राह्मण समाज की प्रमुख मासिक पत्रिका औदुम्बर वाणी का 26 वे वर्ष के प्रवेशांक का विमोचन एक सादगी पूर्ण समारोह मे वाणी कार्यालय कर्मचारी कालोनी देवास में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्याम सुंदर चौधरी, विशेष अतिथि अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी इंदौर तथा श्री सतीश दुबे देवास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राधेश्याम जोशी अध्यक्ष श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा देवास ने की।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए औदुम्बर वाणी के संस्थापक स्व महेशचंद्र चौधरी अकिंचन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना वाणी कार्यालय प्रभारी श्रीमती रक्षा चौधरी ने प्रस्तुत की । इस अवसर पर सर्वश्री विपिन चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, गजेंद्र चौधरी, प्रकाश दुबे, भावेश कानूनगो, दिलीप उपाध्याय, जयंत शर्मा, जगदीश कानूनगो, दीपक चौधरी, कुमारी आर्या चौधरी आदि उपस्थित थे।

प्रमुख अतिथियों एवं वाणी परिवार के सदस्यों द्वारा औदुम्बर वाणी का 26 वे वर्ष मे प्रवेशांक का विमोचन किया ।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि सतीश दुबे ने अपने उद्बबोधन में कहा कि 25 वर्षों की इस यात्रा में अनेक कठिनाइयां भी आई परंतु सभी के सहयोग से हम आगे बढ़ते चले गए आगे भी पत्रिका के विकास हेतु हम सभी कार्य करते रहेंगे।

अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने देवास के सामाजिक बंधुओ का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी के प्रयास से वाणी ने 25 वर्ष पूरे किए हैं।

डॉ श्याम सुन्दर चौधरी ने औदुम्बर वाणी के संस्थापक स्व महेशचंद्र चौधरी अकिंचन का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उनके द्वारा रोपा गया यह पौधा आज 25 साल का हो गया है। इसी प्रकार सभी के सहयोग से पत्रिका औदुम्बर वाणी अपने 50 एवं 100 वर्ष भी पुरे करेगी।

सर्वश्री अशोक चौधरी, ओम चौधरी, भावेश कानूनगो, दिलीप उपाध्याय, जयंत शर्मा, जगदीश कानूनगो प्रकाश दुबे ,गजेंद्र चौधरी, विपिन चौधरी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

श्री औदुम्बर ब्राह्मण समाज देवास के अध्यक्ष राधेश्याम जोशी ने वाणी प्रकाशन टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रजत जयंती महोत्सव का आयोजन सभी के सहयोग से देवास में किया जाएगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक चौधरी ने किया तथा आभार दीपक चौधरी ने माना।

टीना शर्मा पत्रकार

🌟 टीना शर्मा विशेष संवाददाता – ट्रुथ 24 न्यूज़ "जहां झूठ की भीड़ हो, वहाँ सच की आवाज़ बनना ही असली पत्रकारिता है।" मैं टीना शर्मा — एक निडर, निष्पक्ष और जनसेवा को समर्पित पत्रकार। ट्रुथ 24 न्यूज़ की विशेष संवाददाता के रूप में मेरी प्राथमिकता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि वो हकीकत सामने लाना है जिसे अक्सर दबा दिया जाता है। मेरा लक्ष्य है – हर आवाज़ को मंच देना जो अनसुनी रह जाती है। ✒️ पत्रकारिता मेरी पहचान है... मीडिया के इस शोर में मैं वो शांत लेकिन सच्ची आवाज़ हूँ, जो सत्ता से सवाल करना जानती है, और जनता के दर्द को दिल से महसूस करती है। गाँव की टूटी सड़क हो या शहर के अस्पतालों की बदहाली, स्कूलों की ज़मीनी हकीकत हो या महिलाओं की सुरक्षा — हर मुद्दे पर मेरी कलम चलती है और कैमरा सच को कैद करता है। 💪 निडरता मेरी ताक़त है... हर रिपोर्ट मेरे उस विश्वास की गवाही देती है कि पत्रकारिता अगर सच्ची हो, तो वह व्यवस्था को हिला सकती है। मैंने रिपोर्टिंग को केवल “घटना का वर्णन” नहीं, बल्कि “परिवर्तन का प्रारंभ” माना है। जब कोई बंद दरवाज़ा खुलता है, जब किसी पीड़ित को न्याय मिलता है — तो वही मेरी असली जीत होती है। 🎯 ट्रुथ 24 न्यूज़ के साथ मेरा संकल्प ट्रुथ 24 न्यूज़ का हिस्सा बनकर मुझे वो मंच मिला जहाँ से मैं अपने विचारों, खोज और संघर्ष को समाज के सामने रख सकती हूँ। इस मंच ने मुझे सच्चाई की राह पर निडरता से चलने का हौसला दिया है। 📌 कुछ विशेष बातें मेरे बारे में 📍 कार्य क्षेत्र: देवास, मध्यप्रदेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र 📚 अनुभव: ज़मीनी पत्रकारिता, जनसरोकार, महिला व ग्रामीण मुद्दों की रिपोर्टिंग 🗣️ प्रमुख मूल्य: सत्य, साहस और संवेदनशीलता 🎥 उल्लेखनीय योगदान: जनहित की कई रिपोर्टें जिनसे प्रशासन हरकत में आया 📞 संपर्क: 8770146135 🧭 मेरी सोच, मेरा मंत्र "सवाल पूछना गुनाह नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद है। जब तक कलम और कैमरा सच के लिए चल रहे हैं – तब तक उम्मीद ज़िंदा है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!