क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेश

दो बार आवेदन देने के बावजूद नहीं मिले जी एन डेरी, जीएन गोल्ड के निवेशकों के रुपए । कांग्रेस ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन  ।

देवास/ शहर कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा गुरुवार को जी एन डेयरी एवं जीएन गोल्ड के निवेशकों का रुपए लौटाने को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की उपस्थिति में एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कल्याण सिंह पवार के नेतृत्व में एक ज्ञापन कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता के नाम राकेश सरवटे अधीक्षक भू अभिलेख को सौंपा जिसमें कहा गया कि जीएन डेयरी एवं जीएन गोल्ड के नाम से संचालित फाइनेंस कंपनी के द्वारा लोगों के बचत खाते के नाम से अकाउंट खोले गए जिसमें अलग-अलग निवेशकर्ताओं ने हर माह 500 रुपए तो किसी ने 1000 रुपए जमा किए थे । कंपनी का कहना था कि 5 वर्ष के बाद यह राशि जो जमा होगी उस से दोगुना दी जाएगी 343 निवेशकर्ताओं ने दो करोड़ 9 लाख 60 हजार 847 रुपए जमा कारवाय लेकिन जब जमा रुपए की समय अवधि पूरी हो गई तब कंपनी के संचालकों ने अपने दफ्तर बंद कर दिए। निवेशकर्ताओं ने जब इसकी शिकायत देवास में पदस्थ कलेक्टर रहे श्री आशीष अवस्थी से की तो उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पर कार्यवही करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज कराई वहीं कंपनी के मालिक सतनाम सिंह रंधावा वह देवेश कुमार बजाज के खिलाफ धोखाघड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था इनकी गिरफ्तारी भी हुई संपत्ति कुर्क की गई लेकिन आवेदकों का पैसा नहीं मिला। कुछ वर्ष बीतने के बाद फिर से सभी निवेशकर्ताओं से कलेक्टर श्री चंद्र मोली शुक्ला के द्वारा पूर्ण आवेदन मंगाये गए तब कहा गया कि जो संपत्ति कुर्क की गई उसे बेचकर निवेशकर्ताओं का पैसा लौटाया जाएगा लेकिन दो से तीन वर्ष होने  को आए आज तक निवेशकर्ताओं को उनकी जमा राशि नहीं मिली। कलेक्टर श्री आशीष अवस्थी एवं श्री चंद्रमौली शुक्ला के द्वारा अलग-अलग निवेशकर्ताओं से जमा की गई रसीद के साथ संपूर्ण दस्तावेज मांगे गए थे जिन्हें निवेशकर्ताओं ने जमा भी किए थे। ज्ञापन के माध्यम से आप से अनुरोध है कि इस संदर्भ में कार्यवाही करते हुए निवेशकर्ताओं को उनकी जमा राशि शीघ्र दिलाई जाए। ज्ञापन का वचन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेखा वर्मा शौकत हुसैन रमेश व्यास संतोष मोदी संजय कहार अनिल गोस्वामी इम्तियाज शेख भल्लू  प्रमोद सुमन पंकज वर्मा मयंक जैन प्रहलाद मिस्त्री डॉ मुन्ना सरकार वीरेंद्र सिंह ठाकुर मिर्जा कदीर बेग इरफान कुरैशी शुभम सोलंकी राजेश देवड़ा सुनील सोलंकी जयप्रकाश मालवीय सुनील यादव मुकेश झारेवाला  राजेश लोदिया जितेंद्र मालवीय संजय रैकवार देवेंद्र बाबा सहीत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!