Uncategorizedदेवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ

लोकार्पण। विधायक डॉ राजेश सोनकर ने पीपलरावां में नवनिर्मित उप तहसील कार्यालय भवन का  किया लोकार्पण। अब किसानों को 30 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा  जमीन संबंधी कार्यों के लिए।

लोकार्पण।

विधायक डॉ राजेश सोनकर ने पीपलरावां में नवनिर्मित उप तहसील कार्यालय भवन का  किया लोकार्पण। अब किसानों को 30 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा  जमीन संबंधी कार्यों के लिए।

सोनकच्छ।आज जिस भवन का लोकार्पण करने के लिए यहां आएं हैं वह भवन शुरू होने से न्याय के लिए आपको 30 किमी दूर जाने की जरूरत नहीं, अब न्याय खुद चलकर आपके पास आ गया है। यह बात शुक्रवार को जनकल्याण पर्व के तहत सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर पीपलरावां में उप तहसील कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजेश सोनकर ने कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिपं अध्यक्ष लीलाबाई भेरूलाल अटारिया ने तथा विशेष अतिथि के रूप में नप अध्यक्ष कविता शर्मा,उपाध्यक्ष राजेंद्र नाहर, जपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदनसिंह धाकड़, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पिलवानी व सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोडरिया  मार्केटिंग अध्यक्ष बलबहादुर सिंह सेंधव, पूर्व मंडी अध्यक्ष पृथ्वीराज रजापुर, वरिष्ठ नेता तेजसिंह बघेल, प्रभुशंकर राठौर व सुखदेव सिंह लालाखेड़ी उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती माता का पूजन किया गया। इसके बाद एसडीएम प्रियंका मिमरोट, तहसीलदार मनीष जैन, नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया, योगेंद्र सिंह राठौर, मान सिंह बीसोनिया ,पटवारी सतपाल सिंह ठाकुर सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम मिमरोट ने बताया कि 1 करोड़ 1 लाख मे फर्नीचर सहित भवन का निर्माण किया गया है। उप तहसील के नायब तहसीलदार राठौर ने स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम का संचालन धीरज सिंह राजपूत ने तथा आभार तहसीलदार मनीष जैन ने माना। इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षदगण,निर्माण एजेंसी पीआईयू विभाग के अधिकारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, टीआई कमलसिंह गेहलोत,  आकाश जैन, सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!