सनातन धर्म एक ऐसी विचारधारा है जिसमें हर प्राणी मात्र की कामना की जाती है ………महंत लवचंददास जी।
विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने प्रमुख नदियों के जल से भरे 15 कलशों की पूजा व कालीसिंध नदी का अभिषेक और आरती की।

सनातन धर्म एक ऐसी विचारधारा है जिसमें हर प्राणी मात्र की कामना की जाती है ………महंत लवचंददास जी।
विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने प्रमुख नदियों के जल से भरे 15 कलशों की पूजा व कालीसिंध नदी का अभिषेक और आरती की।
सोनकच्छ। सनातन धर्म एक ऐसी विचारधारा है जिसमें हर प्राणी की कामना की जाती है जिसमें चिंटी से लेकर हाथी तक के प्राणों की चिंता की जाती है। उक्त उद्गार पार्वती कालीसिंध-चंबल जलाभिषेक यात्रा का जल संगम पूजन कार्यक्रम में पिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम के महंत लवचंददास जी उदासीन ने कही।
रविवार को कालीसिंध नदी के पिपलेश्वर घाट पर विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर की उपस्थिति में पार्वती – कालीसिंध – चंबल जलाभिषेक यात्रा का जल संगम पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि पिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम के महंत लवचंददास जी उदासीन थे। पं. दिनेश शर्मा ने यजमानों से प्रमुख नदियों के जल से भरे 15 कलशों की पूजा-अर्चना करवाई। कालीसिंध नदी का पूजन कर दूध व विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक तथा आरती की। विधायक सोनकर ने कहा कि डेम के बनने से क्षेत्र सहित जिले के अनेक लोगों को फायदा मिलेगा। रंजित सागर बांध के कारण डूब में आने वाले गांव,मकान व खेत भी सुरक्षित होंगे। क्षेत्र में निकलने वाली यात्राओं के लिए प्रत्येक व्यक्ति को तैयार करना है।योजना को लेकर क्षेत्र के किसानों सहित हर व्यक्ति के चेहरों पर खुशी है। रविवार को कालीसिंध नदी के घाट पर जल संगम पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर पवित्र पार्वती नदी तथा चंबल नदी से लाए गए जल का कालीसिंध नदी के जल में संगम कराकर कलश गांव-गांव भेजे गए।जल संगम कार्यक्रम के लिए काशी मंडल के मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पिलवानी द्वारा आष्टा स्थित पार्वती नदी से जल का कलश लाया गया। वहीं टोंकखुर्द युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राजपूत पवित्र चंबल नदी से जल का कलश भरकर लाएं थे इन दोनों नदीयों के जल को कालीसिंध नदी के जल में संगम कराकर कलश वितरित किए गए ।विधायक डॉ राजेश सोनकर के नेतृत्व में पार्वती, कालीसिंध, चंबल जलाभिषेक यात्रा 2 से 25 जनवरी के बीच निकाली जाएगी। भौंरासा से 2 जनवरी को यात्रा का शुभारंभ तथा पीपलरावां में 25 जनवरी को समापन होगा।
इस अवसर पर नरेन्द्रसिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपाई तेजसिंह बघेल, महेश पाटीदार,ग्रामीण मंडलाध्यक्ष हरेन्द्रसिंह पिलवानी, राजेन्द्र मोडरिया, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदन सिंह धाकड़, जीवन सिंह पाटीदार, अजयसिंह चौहान खेरिया जागीर, रजतपाल सिंह राजपूत, राहुल धाकड़, प्रीतमसिंह राजपूत, राधेश्याम रेकवार, जितेन्द्रसिंह धाकड़,सचेन्द्रसिंह बघेल, आशीष पांचाल ,कुं दीपक ठाकुर देहरी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ,वरिष्ठजन प्रतिनिधिगण, कलश यात्रा के प्रभारी उपस्थित थे।