दो राज्यों के किसानों की तकदीर बदलेगी पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना, प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में जयपुर में हुआ त्रि-स्तरीय अनुबंध।टोंकखुर्द में मण्डी मंडी प्रांगण में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन।

दो राज्यों के किसानों की तकदीर बदलेगी पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना, प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में जयपुर में हुआ त्रि-स्तरीय अनुबंध।टोंकखुर्द में मण्डी मंडी प्रांगण में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन।
सोनकच्छ। मध्यप्रदेश और राजस्थान को समृद्ध और किसानों को खुशहाल बनाने वाली पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिये त्रि-स्तरीय अनुबंध प्रधानमंत्री श्री मोदी की मौजूदगी में जयपुर में हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के स्वप्न को साकार करने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच समझौता कराते हुए पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को मूर्त रूप दिया। यह परियोजना मध्यप्रदेश के देवास, गुना, शिवपुरी, सीहोर, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर एवं मुरैना के किसानों को सिंचाई के लिये भरपूर पानी और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आने के साथ उनकी फसलें भी लहलहा उठेंगी।
देवास जिले में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन टोंकखुर्द में मण्डी मंडी प्रांगण में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इतनी बड़ी योजना की सौगात दी गई है। सोनकच्छ विधानसभा का एक खेत भी ऐसा नहीं रहेगा जहां पर पानी नहीं पहुंचेगा।
मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना से किसानों के खेत में पानी पहुंचेगा तो किसान चार-चार फसल ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान भाई यूरिया से बचे और ऑर्गेनिक खेती की ओर रुख करें। आज यूरिया के उपयोग से गांव-गांव तक शुगर और कैंसर पहुंच गया है। बच्चों के भविष्य के लिए यूरिया को छोड़ना होगा। ऑर्गेनिक खेती के उत्पादों को यूरिया से ज्यादा मूल्य मिलेगा। देवास जिले को इतनी बड़ी योजना की सौगात दी गई है। जिले में विकास के कार्य में कभी रुकावट नहीं आएगी।
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार किसान, महिला सशक्तिकरण और गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आज किसानों से एमएसपी पर फसल खरीदी जा रही है, किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार द्वारा छ: हजार और प्रदेश सरकार द्वारा छ: हजार इस प्रकार कुल 12 हजार रूपये किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में दिए जा रहे हैं। स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवास जिले की ज्यादा से ज्यादा महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़े।
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” से प्रत्येक पात्र नागरिकों नि:शुल्क राशन मिल रहा है। “प्रधानमंत्री आवास योजना” ने नागरिकों के पक्के घर के सपनों को पूरा किया है। सरकार द्वारा किसानों के खेत में बिजली और पानी दिया जा रहा है। किसानों का फसलों का उचित मूल्य दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल में सबसे ज्यादा व्हीकल प्रदेश में किसानों द्वारा खरीदे जा रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को बिजली दी जा रही है, सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। एक समय था जब इन्दौर से टोंकखुर्द आने में चार घण्टे लगते थे, आज यही सफर सवा घण्टे में पूरा हो रहा है।
सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सोनकच्छ विधानसभा में किसानों के जीवन का सपना पूरा करने का कार्य किया गया है। इस पल का हम बरसों से इंतजार कर रहे थे। संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना से विधानसभा क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशियां आ गई है। किसानों को डर था कि उनका क्या होगा, 66 गांवों को डूबने का डर था। संशोधित परियोजना में एक भी गांव नहीं डूबेगा। प्रदेश सरकार घर को आबाद करने वाली सरकार है। परियोजना के तहत चार बेराज बनाए जाएंगे, जिससे एक भी गांव नहीं डूबेगा।
रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना से 36 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में हो सकेगी सिंचाई
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना अनुमानित लागत 02 हजार 182 करोड़ है। रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना से 36 हजार 500 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इससे 74 ग्राम लाभान्वित होंगे, जिसमें देवास जिले के 68 गांव और उज्जैन जिले के 06 गांव शामिल है। इस परियेाजना से मुख्य रूप से देवास जिले में सिंचाई, पेयजल, मत्स्य पालन एवं औद्योगिक प्रयोजन के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। राज्य शासन की यह एक बड़ी उपलब्धियों में शामिल है।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना अंतर्गत कालीसिंध नदी ग्राम रोशनाबाद के समीप रोशनाबाद बैराज योजना प्रस्तावित है, जो जिला मुख्यालय से 37 कि.मी दूरी पर स्थित है। जिसकी कुल जल भरण क्षमता 17.90 मि.घ.मी है तथा जीवित जल भरण क्षमता 17.35 मि.घ.मी है। साथ ही कालीसिंध नदी पर ग्राम कराड़ियामोहर के समीप कराड़ियामोहर बैराज योजना प्रस्तावित है जो जिला मुख्यालय से 45.50 कि.मी दूरी पर स्थित है। जिसकी कुल जल भराव क्षमता 21.51 मि.घ.मी है तथा जीवित जल भराव क्षमता 20.38 मि.घ.मी है। उक्त दोनों बैराजों के बीच की दूरी लगभग 17.50 कि.मी है। उक्त बैराजों के अतिरिक्त 02 संतुलन जलाशय बुदासा जलाशय (बैलेन्सिंग रिजवॉयर-1) एवं नया राजानल जलाशय (बैलेन्सिंग रिजवॉयर-2) भी प्रस्तावित हैं जो कि जिला मुख्यालय से क्रमशः 24.60 किमी एवं 15.50 किमी दूरी पर स्थित है। दोनों जलाशयों की कुल जल भराव क्षमता क्रमशः 56.59 मि.घ.मी. एवं 15.05 मि.घ.मी. है तथा जीवित जल भराव क्षमता क्रमशः 55.82 मि.घ.मी. एवं 14.10 मि.घ.मी. है। दोनों जलाशयों का कुल डूब क्षेत्र क्रमशः 269.35 हेक्टेयर एवं 224.34 हेक्टेयर है कराड़ियामोहर बैराज के अप स्ट्रीम मे प्रस्तावित पंप हाउस 1 से मानसून काल के दौरान 90 दिनों की समयावधि में संतुलन जलाशय बैलेन्सिंग रिजवॉयर-1 में पानी छोड़ा जायेगा एवं बैलेन्सिंग रिजवॉयर-1 से फीडर चैनल के माध्यम से बैलेन्सिंग रिजवॉयर-2 के लिए पानी छोड़ा जाएगा। दोनों बैलेन्सिंग रिजवॉयर को भरने में अनुमानित विद्युत खपत 11.67 मेगावाट आंकलित है। दोनों बैराजों में वर्षा कल उपरांत जल भंडारण किया जाएगा एवं रोशनाबाद से सिंचाई काल में काराड़िया मोहर बैराज की ओर पानी छोड़ा जाएगा जहां से पानी लिफ्ट कर संतुलन जलाशय में पानी भरा जाकर उक्त परियोजना से देवास जिले के 68 ग्राम एवं उज्जैन जिले के 06 ग्राम इस प्रकार कुल 74 ग्रामों की 36500 हेक्टेयर भूमि में पाईप लाईन नेटवर्क द्वारा 1-1 हेक्टेयर के चक बनाकर 0.35 लीटर/सेकण्ड/हेक्टर ड्यूटी से सिंचाई जल निर्धारित दाब पर उपलब्ध कराया जायेगा।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, श्री राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राजपूत, श्री बहादुर सिंह पिलवानी,सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोडरिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री हरेंद्र सिंह पिलवानी, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष श्री बलबहादुर सिंह सेंधव, श्री जयपाल सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह चावड़ा, श्री सुमेर सिंह दरबार, श्री बहादुर मुकाती, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम श्री कन्हैयालाल तिलवारी, नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्षगण, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जल संसाधन विभाग के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में नगरवासी/क्षेत्रवासी उपस्थित थे।