कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना (रणजीत सागर बांध) का 17 दिसंबर को होगा भूमिपूजन।

विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर के प्रयास से सोनकच्छ विधानसभा को एक ओर मिली बड़ी सौगात….पार्वती – कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना (रणजीत सागर बांध) का 17 दिसंबर को होगा भूमिपूजन।
सोनकच्छ।बीते दो दशकों से लंबित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना( रंजीत सागर बांध) का 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की डिजिटल उपस्थित में प्रातः 11 बजे मंडी परिसर टोंकखुर्द में भूमिपूजन किया जायेगा। विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने ने बताया रणजीत सागर बांध में सोनकच्छ विधानसभा का एक भी गांव तथा एक भी घर नहीं डूबेगा । सोनकच्छ विधानसभा के छूटे 66 गावों को भी इस परियोजना से मिलेगा सिंचाई एवं पेयजल के लिए पानी।
आपको बता दे इस लंबित पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना का हल निकालकर प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने मध्यप्रदेश के 10 और राजस्थान के 13 जिलों को सौगात दी है। साथ ही भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना के स्वप्न को साकार किया है।
विधायक सोनकर ने विधानसभा के छूटे 66 गांव को सिंचाई एवं पेयजल से 52 गांव को डूबने से बचाने पर प्रधामंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है किया है।
।