इंदौरखेलदेवासदेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश पुलिस में प्रथम घुड़सवारी प्रतियोगिता का शुभारंभ

मध्य प्रदेश पुलिस के घुड़सवार दल की क्षमता में विकास होगा


इंदौर । मध्य प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों में उपलब्ध अश्वों का उपयोग विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिताओं में किया जाता है। इन अश्वों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रशिक्षित रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में विगत कई वर्षो से किया जा रहा है । अश्वों व उनके सवारों के बेहतर प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक डॉं. वरूण कपूर द्वारा एक नवीन व वृहद योजना बनायी गई जिसे अमल में लाना भी प्रारंभ किया गया ।

मध्य प्रदेश पुलिस के बेडे़ में संपूर्ण प्रदेश में 120 अश्व उपलब्ध है । जो रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के अतिरिक्त प्रथम वाहिनी विसबल, इंदौर, दूसरी वाहिनी विसबल,ग्वालियर, 6ठी वाहिनी विसबसल,जबलपुर, 7वीं वाहिनी विसबल, भोपाल एवं जिला बल झाबुआ, उज्जैन एवं खरगोन में भी पदस्थ है । इनमें से कई अश्वों का उपयोग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया जाता रहा है। इनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने हेतु यह नितांत आवश्यक था कि उपयोगी अश्वों एवं सवारों के बीच प्रतियोगिता हो ताकि उनकी क्षमता का उन्नयन हो । इस उद्देश्य से यह योजना बनाई गई । सर्वप्रथम इन अश्वों एवं सवारों को रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के विशेष घुड़सवारी प्रांगण में एकत्रित कर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए ताकि अश्वों एवं सवारों के प्रशिक्षण के साथ प्रतिस्पर्धा का अभ्यास व उत्साह भी जागृत किया जा सके । अतः प्रथम मध्य प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का दिनांक-20 से 22.11.2024 के मध्य रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के प्रांगण में आयोजन किया गया ।


इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉं. वरूण कपूर-विशेष पुलिस महानिदेशक, रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर की उपस्थिति में किया गया । रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के 11, प्रथम वाहिनी विसबल, इंदौर के 8, एवं 6वीं वाहिनी विसबल, जबलपुर के 2 अश्वों ने प्रारंभिक सलामी परेड में भाग लिया गया व शपथ गृहण की विधि पूर्ण की गई । इसके उपरांत डॉं. वरूण कपूर द्वारा प्रतियोगिता की शुभारंभ की घोषणा की गई ।
दो विशेष विधियों के प्रदर्शन के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। ये विधियॉं “शो जंपिंग” एवं “क्रास कंट्री” है । इन विधियों का प्रदर्शन रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के 4 अश्वों एवं सवारों ने किया ।
इस प्रदर्शन के उपरांत टेंट पेगिंग नामक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें कड़े मुकाबले के बाद रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के अश्व आरूष एवं आर. (सवार) 368 प्रमोद कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा 6वीं वाहिनी विसबल, जबलपुर के अश्व राज व प्र.आर.(सवार) 1017 भानू एवं 6वीं वाहिनी विसबल, जबलपुर के ही अश्व नूर व आर.(सवार)1008 जगन्नाथ ने संयुक्त रूप से ट्रायबेकर के आधार पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतिस्पर्धा का बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने भी आनंद लिया ।
अंत में डॉं. वरूण कपूर-विशेष पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा भविष्य में भी आयोजित की जायेगी जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस घुड़सवारी दल के सदस्यों के साथ साथ निजी संस्थानों में प्रशिक्षित अश्वों एवं सवारों को भी आमंत्रित किया जायेगा एवं आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा । इससे न केवल इंदौर में इस प्रकार के प्रदर्शन की एक कड़ी प्रारंभ होगी अपितु मध्य प्रदेश पुलिस के घुड़सवार दल की क्षमता में विकास होगा और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सकेगा । उपरोक्त प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन करनें में उप पुलिस अधीक्षक (एमटीडी) श्री वेदांत शर्मा की प्रभावी भूमिका रही । इसके साथ ही निरीक्षक (सवार) श्री रामकुमार भदौरिया एवं सउनि (सवार) हितकरण सिंह तथा निर्णायक मंडल के सदस्य डॉं. हितेश राजे व से.नि. निरीक्षक (सवार) श्री संतोष त्रिपाठी का भी प्रभावी योगदान रहा ।

टीना शर्मा पत्रकार

अगर आपके पास है कोई जानकारी जो बन सकती है बड़ी खबर तो करे संपर्क 8770146135 पत्रकारिता पेशा नहीं है बल्कि यह तो जनता की सेवा का माध्यम है । पत्रकारों को केवल घटनाओं का विवरण ही पेश नहीं करना चाहिए, आम जनता के सामने उसका विश्लेषण भी करना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!