
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लि. द्वारा ट्रैक्टर की जबरन बिलिंग, बिक्री का अनैतिक दबाव, गलत तरीके का ब्याज वसूली और जमीन जायदाद गिरवी रखवाकर दिलवाया बैंकों से लोन, ब्याज में भी कमीशनखोरी का आरोप
इस कंपनी पर पहले भी लगे है आरोप, सैकड़ों डीलर और यूनियन इनकी दमनकारी नीति के खिलाफ हुए लामबंद । कंपनी के गेट पर दिए जा रहे है धरने- विक्रमसिंह रघुवंशी, पूर्व डीलर- विदिशा
कंपनी ने सैकड़ों डीलर को कर दिया बर्बाद, ब्याज में कमीशन, स्कीम में लुट, हिसाब में धोखाधडी, मरते दम तक करेंगे संघर्ष – ज्ञानेंद्र सिंह पूर्व डीलर EKL

उत्तर प्रदेश, बदायु दातागंज। एस्कॉर्ट कुबोटा लि. कंपनी हरियाणा फरीदाबाद में ट्रैक्टर निर्माण करती है, उक्त कंपनी के एक फार्मट्रैक ट्रैक्टर के अधिकृत डीलर ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिजनों ने कंपनी और संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के थाना दातागंज में एस्कॉर्ट फार्मट्रैक ट्रैक्टर डीलर ने शुक्रवार सुबह अपने घर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। परिजनों को आत्महत्या की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दरअसल मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एस्कॉर्ट फार्मट्रैक ट्रैक्टर डीलरशिप का सामने आया है। यहां गांव पापड के रहने वाले ऐजेंसी स्वामी जितेंद्र पाल सिंह ने शुक्रवार सुबह 6 बजे के आसपास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।
परिजनों ने बताई आत्महत्या की वजह
मृतक एजेंसी स्वामी जितेंद्र पाल सिंह पर एस्कॉर्ट फार्मट्रेक कंपनी और संबंधित अधिकारी ट्रैक्टर की जबरन बिलिंग, बिक्री का अनैतिक दबाव, गलत तरीके का ब्याज वसूली और जमीन जायदाद गिरवी रखवाकर दिलवाया बैंकों से लोन, ब्याज में कमीशनखोरी और टॉर्चर करने की वजह से उठाया यह कदम हमारी मांग है की कम्पनी और उसके अधिकारियो पर हत्या सहित विभिन्न धाराओ में केस दर्ज किया जाये ।
दातागंज इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि परिवार वालों ने सुसाइड की सूचना दी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने अभी तक कुछ नही बताया है, पूरे मामले से संबंधित कारणों की जांच की जा रही है।