क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेश

आबकारी उप निरीक्षक पर कार्यवाही की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

हम अपराध को बढ़ावा नहीं देते, अपराध पर नियंत्रण जरूरी है मगर बड़ा सवाल यह है कि यह अधिकारी हमेशा विवाद में क्यों रहती है, सूत्रों की माने तो सोनकच्छ में बस स्टैंड पर खुले आम बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही जिसकी जानकारी उप निरीक्षक शर्मा को भी है मगर उनपर मेहरबानी क्यों । कभी कभी कर्तव्य छोड़ कर  दूसरी मंशा रखने पर ऐसे विवाद उत्पन होते है ।

– शिवसेना ने कलेक्टर से न्यायिक जांच की मांग की, विकलांग बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करना मानवता को शर्मसार करने जैसा है

देवास। ग्राम बड़ी चुरलाय में दिनांक 7 नवंबर को आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा के द्वारा विकलांग व महिला पंच पर मारपीट कर बरोठा थाने पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई।

झूठी एफआईआर घटित घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, राजपूत समाज, सरपंच प्रतिनिधि के साथ शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। अपर कलेक्टर प्रवीण फूलपागरे से मुलाकात कर न्यायिक जांच हेतु आवेदन सोपा। शिवसेना जिलाध्यक्ष वर्मा एवं सरपंच प्रतिनिधि कुंदन सिंह बैस ने आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत बड़ी चूरलाई में आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा व अन्य साथी अधिकारियों ने बुजुर्ग विकलांग महिला पंच के घर में घुसकर झूठी शराब रखने की कार्रवाई के नाम पर प्रताडि़त किया। विकलांग महिला के साथ मारपीट की गई व घर में रखें सामग्रियों और अलमारी को तोड़ दिया और सामान निकाल लिया व बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसमें विकलंग बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवारजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, मामले में एसडीएम के नेटवर्क में जांच कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की गई। इस मामले में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने उच्च अधिकारी के नेतृत्व में जांच कराई जाने की बात कही। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और समाजजन के साथ शिवसेना शहर अध्यक्ष ठाकुर श्रावण सिंह बैस, करणी सैनिक धर्मेन्द्र सिंह बरखेड़ा, राहुल बाबा बिंजाना, गोविन्द सिंह छपरी, जितेंद्र सिंह चुरलाय, अजय सिंह करणी सैनिक उपस्थित थे।

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!