हैप्पी पब्लिक स्कूल में मना 5 वा वार्षिक उत्सव समागम – 2024

हैप्पी पब्लिक स्कूल में मना 5 वा वार्षिक उत्सव समागम – 2024
सोनकच्छ।प्रसन्न शिक्षण एवं सामाजिक विकास संस्था द्वारा संचालित हैप्पी पब्लिक स्कूल सोनकच्छ के परिसर में 5 वा वार्षिक उत्सव समागम -24 धूमधाम के साथ मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी एल पेठारी जी,बी आर सी संतोष शर्मा जी, सतीश चंद्र तिवारी जी, महेश सिसोदिया जी, राजेंद्र मोडरिया जी, महेंद्र पाटोदी जी, राधेश्याम जी गजेंश्वर जी द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया।l स्वागत भाषण प्राचार्य वैशाली जैन ने दिया l व स्कूल रिपोर्ट निर्देशक आकाश जैन ने प्रस्तुत की l
बच्चों ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुवात की l इसके बाद भगवान राम पर शानदार नृत्य नाटिका पेश की l साथ ही शिक्षा की उपयोगिता, मा पिता का जीवन में महत्व, वृद्ध जनों का सम्मान, मोबाइल के नकारात्मक उपयोग आदि सामाजिक महत्व के विभिन्न विषयो पर प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया l कार्यक्रम का सफल संचालन वर्षा राजपूत व नंदनी ने किया l