सोनकच्छ में अवैध रुप से संचालित हो रहा जूए का अड्डा लाखों रुपए का दाव लगा रहे जूआरी, पुलिस बनी हुई हे बेचारी
बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ घर

सोनकच्छ। नगर के पुराने बायपास स्थित एक मकान में अवैधरुप से जूए का अड्डा संचालित होने की बात सामने आई है। इस अड्डे पर बड़े शहरो की तर्ज पर लाखों रुपए की हारजीत हो रही है। यह अड्डा इन दिनो नगर सहित जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सुत्रों के मुताबिक इस अड्डे पर नगर सहित अन्य छोेटे-बड़े शहरों से बड़ी संख्या में जूंआरी आकर लाखों रुपए की हारजीत का दाव लगा रहे है। देर रात्रि से लेकर अलसुबह तक चलने वाले इस अड्डे पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करना पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान है। सुत्रों के मुताबिक संचालक द्वारा जूआरीयों के लिए ताशपत्ती के सांथ खाने-पीने की भी माकुल व्यवस्था की जा रही है। वहीं जूआरीयों की सुरक्षा के लिए चौक चोराहों पर भी कर्मचारी तैनात किए गए है, जो किसी भी अप्रीय स्थिति की जानकारी देने का कार्य कर रहे है। उधर जूआंरी भी अपने वाहनो को अन्य स्थानो पर खड़े कर निडर होकर जूआं खेल रहे है। नगर के वरिष्ठ एवं विशिष्ठजनों द्वारा समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन के आला अधिकारीयों सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षण कराते हुए नियम विरुद्ध संचालित इस जुऐं के अड्डे को शिघ्र बंद कराने की मांग की है।
क्या कहना है इनका
मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। शिघ्र ही जांच कराकर उचित कार्यवाही की जावेगी।
पुनित गेहलोद- पुलिस अधिक्षक, देवास