देवासधर्ममध्य प्रदेशसोनकच्छ

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा मानवंदना  पथ संचलन  निकाला ।

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा मानवंदना  पथ संचलन  निकाला ।

सोनकच्छ प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा मानवंदना  पथ संचलन  निकाला गया l जिसमें लगभग 500 दुर्गा वाहिनी की बहने पूर्ण  गणवेश एवं शस्त्र धारण किए हुए थी l पथ संचलन सांवेर स्थित एक निजी गार्डन  से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए एक निजी स्कूल में समापन हुआ । पथ संचलन का जगह जगह विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनो ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।कार्यक्रम में केंद्र संयोजिका पिंकी दीदी पवार ने बहनों को रानी दुर्गावती एवं देवी अहिल्याबाई के जीवन चरित्र तथा आजकल जो समाज में जो चुनौतियां चल रही है उसका सविस्तार संबोधन किया l इस अवसर पर देवास जिला संयोजिका बबीता कौशल, जिला सहसंयोजिका  दिव्या पाटीदार , सोनकच्छ प्रखंड संयोजीका नंदनी यादव ,कशिश ,काजल राधिका एवं मातृ शक्ति  संयोजिका रीना दीदी , श्याम दीदी तथा बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता एवं संघ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!