मुख्यमंत्री की अपील का दिखने लगा असर, फुटपाथ पर दीपावली का सामान बेचने वाले विक्रेताओं से कर रहे लोग खरीददारी
दीये एवं अन्य सामग्री के विक्रेता मुकेश प्रजापति एवं संजय प्रजापति ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति जताया आभार

देवास 31 अक्टूबर 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा गत दिनों अपील की गई थी कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिये दीपावली के अवसर पर रेहड़ी-पटरी वाले और फुटपाथ पर दीपावली का सामान जैसे- दीपक, रंगोली, दीया-बत्ती, पूजन सामग्री, झाड़ू और सजावटी सामान बेचने वाले छोटे-छोटे विक्रेताओं से सामान खरीदा जाये, ताकि उनकी भी दीपावली आनन्दपूर्वक मन सके। इस अपील का जनता पर असर साफ दिख रहा है।
शहर के विभिन्न स्थानों एवं जिले की सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीणों अंचलों के विभिन्न स्थानों पर दीपावली पर्व का बाजार सज गया है तथा फुटपाथ और सड़क किनारे दीपावली से सम्बन्धित सामान बेचने वालों से लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इन लोगों से कर न वसूल किये जाने के निर्देश भी दिये गये थे, जिससे छोटे विक्रेताओं की खुशी दोगुनी हो गई है। देवास जिले के नगर भौंरासा प्रमुख मार्ग पर दीये एवं मुर्तियों के विक्रेता श्री मुकेश प्रजापति, संजय प्रजापति ने बताया कि दीपावली पर्व के शुरूआत होने से पहले से ही हम दीये एवं मुर्तियों के विक्रय की दुकानें लगाते हैं। गुरुवार को दीपावली के दिन हमारा पूरा सामान विक्रय हो गया है। हम बहुत खुश हैं। वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वोकल फॉर लोकल के बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे अब लोग जुड़ने लग गए हैं। इस लोगों द्वारा घरेलू उत्पाद क खरीदी की। प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्रीजी द्वारा वोकल फॉर लोकल जो बढ़ावा दिया है। इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद देते हैं।