इंदौरदेशमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का धार एवं इंदौर में हुआ आयोजन

इंदौर, 25 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत नई दिल्ली स्थित केंद्रीय मिशन प्रबंधन इकाई के मार्गदर्शन में “मॉडल सीएलएफ व इमर्शन साइड के कार्य एवं कार्यप्रणाली” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला धार एवं इंदौर में किया गया। कार्यशाला में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री चरनजीत सिंह, उप सचिव सुश्री निवेदिता प्रसाद , निदेशक श्री रमन वाधवा के साथ 8 राज्यों क्रमशः त्रिपुरा,जम्मू कश्मीर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आसाम, और अरुणाचल प्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टेट मिशन डाइरेक्टर सहित म.प्र. स्थित राज्य मिशन प्रबंधन इकाई से अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी व समस्त राज्य प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

            कार्यशाला के प्रथम दिवस जिला धार  में समस्त प्रतिभागियों का परिचय एवं कार्यशाला का उद्देश्य, कार्यशाला से अपेक्षाएं, एवं अन्य विषय पर चर्चा की गयी। द्वितीय दिवस में समस्त प्रतिभागियों हेतु आयोजित किये गए क्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत विकासखंड मनावर  में संकुल स्तरीय संगठन “नव शक्ति संकुल स्तरीय संगठन” के कार्यालय में समस्त प्रतिभागियों द्वारा संकुल संगठन की कार्यप्रणाली, संकुल द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों, संचालित की जा रही गतिविधियों इत्यादि का परिचय प्राप्त कर उपस्थित महिला समूह सदस्यों से चर्चा की गई। 5000 समूह सदस्यों के संकुल संगठन की अध्यक्ष बसु इश्के दीदी द्वारा अपने संकुल संगठन व समूहों से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारियां विस्तार पूर्वक समस्त भ्रमण दल को दी गयी। भ्रमण दल द्वारा संकुल संगठन के पदाधिकारियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे गए जिनका उनके द्वारा सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की  गयी। भ्रमण दल द्वारा ग्राम निगरनी के “आजीविका ग्राम संगठन” के कार्यालय का भ्रमण किया जा कर ग्राम संगठन की कार्यप्रणाली, सदस्यों द्वारा की जा रही गतिविधियों इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।

            कार्यशाला के अंतिम दिवस इंदौर में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण के दौरान समस्त राज्यों से आये विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा उनके द्वारा पूर्ण भ्रमण के दौरान  देखे गए एवं अनुभव किये गए बिंदुओं पर अपना अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया। समस्त राज्यों से आये प्रतिभागियों द्वारा मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहे विभिन्न कार्यों, गतिविधियों एवं समूह की महिलाओं के ग्राम संगठन एवं संक्षिप्त संगठन के रूप में किए गए संगठित एवं उन संगठनों द्वारा किए जा रहे विभिन्न आयोजन गतिविधियों एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के कार्यों को सराहना की गई व मध्य प्रदेश में समूह द्वारा किये जा रहे हैं अच्छे कार्यों को उनके राज्यों में लागू करने हेतु कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा गया।

            कार्यशाला के दौरान मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय सराफ द्वारा बताया गया कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सिर्फ मध्य प्रदेश और त्रिपुरा राज्य में दो संकुल संगठनों को इमर्शन साइट के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में हर विकासखंड में हर जिले में मॉडल सीएफल विकसित किये जा रहे हैं जिसमें समूह द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ ही  प्रधानमंत्री जी के लखपति दीदी के सपने को साकार करते हुए लक्ष्य अनुसार सभी दीदीयों को आगामी दो वर्ष में लखपति दीदी में भी सम्मिलित कराया जाएगा।

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!