देवासदेशमध्य प्रदेश
अधीक्षण यंत्री श्री रायपुरिया का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया

देवास। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव एपी पारस के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत्त देवास के नवागत अधीक्षण यंत्री केतन रायपुरिया का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर देवास वृत्त में कार्यरत संघ के जिलाध्यक्ष राकेश देवड़े , उपाध्यक्ष अनिल विसेनिया ,सचिव नरेश मालवीय, आत्माराम परिहार, कमल विठलवाल सहायक यंत्री, मुकेश अंगोरिया, चंचल वरकड़े, सूरज कोरी इत्यादी उपस्थित रहे ।