देवास जिले के प्रसव केन्द्रों और चिकित्सालय में विश्व पोलियो दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
विश्व पोलियो दिवस पर नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर टीकों की उपयोगिता की दी जानकारी

देवास 24 अक्टूबर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि विश्व पोलियो दिवस प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसके तहत जिला चिकित्सालय एवं जिले के प्रसव केंद्रों पर पोलियो दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। पोलियो वैक्सीनेशन एक वैश्विक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य इस घातक संक्रामक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन पोलियो उन्मूलन की दिशा में हुई प्रगति का भी जश्न मनाता है और वायरस को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आवश्यक निरंतर प्रयासों पर जोर देता है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील तिवारी ने बताया कि विश्व पोलियो दिवस 24 अक्टूबर 2024 को चिकित्सालय के मैटरनिटी विंग में बर्थ डोज ट्रॉली का शुभारम्भ करके लेबर रूम में ही बर्थ डोज लगवाया गया। नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर, यूविन पोर्टल से प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। साथ ही जन्म पर लगने वाले टीकों की उपयोगिता और पोलियो उन्मूलन की दिशा में हुई प्रगति के बारे में नवजात कि माताओं और परिजनों को बताया गया। विश्व पोलियो दिवस पर जिले में जिला चिकित्सालय सहित अन्य प्रसव केन्द्रों पर नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो की पिलाकर जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई।