शहर सहित जिले में फैल रहा डेंगू व मलेरिया, स्वास्थ्य विभाग मानने को तैयार नहीं- कांग्रेस
निजी अस्पताल में इलाज करने के कारण डेंगू के मरीजों का सही आंकड़ा प्रशासन के सामने नहीं आ पा रहा है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया, कि शहर के अस्पताल सहित निजी चिकित्सालयों में बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। निजी अस्पताल में इलाज करने के कारण डेंगू के मरीजों का सही आंकड़ा प्रशासन के सामने नहीं आ पा रहा है।
शहर सहित जिले में बढ़ रहे मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिस युद्ध स्तर पर जागरूक होना था, वह नहीं हुआ। साथ ही आज स्वास्थ्य विभाग यह मानने को भी तैयार नहीं है कि शहर सहित जिले में डेंगू के साथ मलेरिया, पीलिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्लेटलेट कम होने के कारण अनेक मरीज इंदौर और देवास के निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। इसकी हमारे पास पुख्ता जानकारी है। डेंगू, मलेरिया की रोकथाम को लेकर विगत दिनों देवास नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल ने भी नगर निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा को पत्र सौंप कर मांग की थी के इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था के प्रति लापरवाही बरती जा रही है।
श्री राजानी व श्री शर्मा ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता सहित स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध किया है कि वह इस संदर्भ में तत्काल आवश्यक कदम उठाए, जिससे डेंगू जैसी बीमारी को रोकने में सफलता मिल सके। नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद अपने-अपने शहर, नगर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू करें जिससे डेंगू के मच्छरों का खात्मा किया जा सके।