देवासदेशमध्य प्रदेश

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सोनकच्छ विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने के दिए निर्देश

देवास 25 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोनकच्छ विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कुम्हारिया बनवीर, खेरिया जागीर और पटाडीया नजदीक में चौपाल लगाकर जलजीवन मिशन, बोरी बांध,अतिक्रमण, राशन वितरण, टीकाकरण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। ग्रामीणों की समस्या सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम प्रियंका मिमरोट, जनपद पंचायत वरिष्ठ यंत्री परिधि दरक,नायब तहसीलदार योगेंद्रसिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

    कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायत कुम्हारिया बनवीर में आंगनवाड़ी के समय पर नही खुलने, चलो निभाये अपनी जिम्मेदारी अभियान में बच्चों को गोद नहीं लेने तथा आंगनवाड़ी में दलिया नही मिलने की शिकायत, पर कार्यकर्ता का एक माह का वेतन काटने के निर्देश व आशा कार्यकर्ता द्वारा संतोष जनक जवाब नही देने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आँगवबाड़ी सुपरवाईजर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में स्कूल के निरीक्षण के दौरान बीईओ, बीआरसी को निरन्तर भ्रमण के निर्देश दिए। स्कूल में टीचर नहीं होने और गेस्ट टीचर भी नहीं आने पर डीपीसी को रिपोर्ट रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत खेरिया जागीर में बोरी बांध निर्माण, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सरपंच की प्रशंसा की। साथ ही वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के प्रति लोगों को जागरूक किया, खेरिया जागीर समिति में 10 ग्राम लगते हैं 5 ग्राम के लिए एक अलग गोदाम बनाए जाने का प्रस्ताव देने के लिए कहा।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायत पटाडीया नजदीक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। एकीकृत शाला में शिक्षक की कमी की शिकायत पर बीइओ पर नाराजगी जताई और बीइओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायतो में चौपाल में अमृत संचय अभियान के तहत ग्राम में कम से कम 50 निजी घरों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग लगवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री सडक के सोल्डर पर दोनो किनारों पर तार लगाकर किसानों के द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है , तहसीलदार उसे हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ई – संजीवनी की योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों मिले इसके लिए योजना अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार करने के निर्देश दिए।

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!